तीन दिवसीय शिविर का आयोजन
सिल्ली : मेधा मिड डे एक्टीवेशन अकादमी राची के तत्वावधान में ऑक्सफोर्ड स्कूल सिल्ली में तीन दिवस
By JagranEdited By: Updated: Sun, 28 Oct 2018 01:33 AM (IST)
सिल्ली : मेधा मिड डे एक्टीवेशन अकादमी राची के तत्वावधान में ऑक्सफोर्ड स्कूल सिल्ली में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों के अभिभावकों को अकादमी के उद्देश्य की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि अकादमी बच्चों की बौद्धिक विकास एवं मानसिक क्षमता बढ़ाता है। साथ ही बच्चो में स्मरण शक्ति, निर्णय लेने की क्षमता व आत्मविश्वास बढ़ाता है। इसके अलावा क्विज का आयोजन किया गया एवं विजयी प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर अकादमी के एचआर विशाल तुलसीयान, अमित सिंह, देवव्रत देव वर्मन, विकास सिंह, समृद्धि राणा, सुधीर राय, स्कूल प्रबंधक शिखा सरकार समेत शिक्षकगण व अभिभावक उपस्थित थे।
---- तीन दिवसीय हरेकृष्ण उत्सव सह दामोदर मेला आज से 27 अक्टुबर सिल्ली 1 पी तैयारी करते सदस्यगण
सिल्ली : श्री श्री हरेकृष्ण नामहट्ट संघ सिल्ली मुरी के तत्वावधान में रविवार से बड़ामुरी मवि प्रागण में तीन दिवसीय हरेकृष्णा उत्सव सह दामोदर मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें इस्कॉन के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय श्रीधाम मायापुर से वरिष्ठ भक्त पद्म नेत्र प्रभु हाईगिरीव श्रीवास चरण प्रभु साथ ही इस्कॉन संकीर्तन प्रचार के वरिष्ठ भक्त तुष्ठ राम प्रभु एवं सर्कीतण प्रचार गाड़ी भी प्रस्तुत रहेंगे। 28 अक्टूबर को तीन बजे नगर संकीर्तन शाम को साढ़े पाच बजे से संध्या आरती दामोदर दीप दान उत्सव वैदिक नृत्य, श्रीमद् भागवत कथा एवं सबके लिए महाप्रसाद का वितरण होगा।
-------
---------- एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा सिल्ली की बैठक संपन्न 27 अक्टुबर सिल्ली 2 पी उपस्थित पारा शिक्षकगण सिल्ल्ी : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा सिल्ली प्रखंड की एक बैठक सिल्ली स्टेडियम परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पारा शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष रीता देवी ने किया। संचालन प्रखंड कोषाध्यक्ष मधुसूदन महतो ने किया। इस बैठक में शत प्रतिशत शिक्षक राजभवन घेराव हेतु 30 अक्टूबर को जाने पर निर्णय लिया गया। साथ ही युक्तिकरण में पारा शिक्षक, शिक्षिका को पंचायत में ही पदस्थापित किया जाय इस पर विचार किया गया। युक्तिकरण में अनियमितता होने पर इसका विरोध किया जायेगा। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष बलराम महतो, ललन प्रसाद महतो, मिथुन चंद्र महतो, दुर्गाचरण महतो, ब्रजकिशोर महतो, गोंदुरा उराव, उमेश महतो, पुष्पा देवी, साधन देवी, भरत महतो, नरेश महतो, विरेंद्र महतो आदि सैकड़ों पारा शिक्षक मौजूद थे। ----------- --------------
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।