राष्ट्रीय स्तर पर वाद्य वादन चयनित छात्रा सुदेश से मिली
सिल्ली : आगामी 12 से 15 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित कला उत्सव 2018 में एकल वाद्य वादन (ढोलक) प्रति
By JagranEdited By: Updated: Sat, 08 Dec 2018 12:40 AM (IST)
सिल्ली : आगामी 12 से 15 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित कला उत्सव 2018 में एकल वाद्य वादन (ढोलक) प्रतियोगिता में चयनित छात्रा हेमली कुमारी शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो से मिली। गेड़ेवीर निवासी त्रिभुन नायक की पुत्री एवं कस्तूरबा गाधी उच्च विद्यालय सिल्ली की कक्षा 9 वीं की छात्रा हेमली कुमारी पिछले 19 नवंबर को राची में आयोजित प्रतियोगिता में जिला एवं राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जो झारखंड राज्य का नेतृत्व करेगी। ज्ञात हो कि हेमली कुमारी करमा, भादरीया, कहरवा, रूपक, फगुवा एवं छऊ नृत्य ताल में ढोलक बजाने में निपुण है। इस मौके पर जयपाल सिंह, कृष्णा महतो, पूर्व वार्डेन परमेश्वरी कुमारी समेत स्कूल की छात्राएं उपस्थित थे।
-------------------- ------------- शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियो की बैठक
संवाद सूत्र सिल्ली : कॉलेज सभागार सिल्ली में शुक्रवार को कॉलेज के सचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में कॉलेज की आधारभूत संरचना बेहतर शिक्षा वर्ग संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही कॉलेज खेल, सास्कृतिक, एनसीसी, एनएसएस में आगे आने पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन सही ढंग से करे। ताकि कॉलेज को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस मौके पर प्राचार्य डॉ मुकुंद महतो, प्रो. विश्वनाथ मुंडा, प्रो. हरेंद्रनाथ महतो एवं कॉलेज परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे।
------ बीडीओ ने की समीक्षा बैठक संवाद सूत्र सिल्ली : प्रखंड सभागार सिल्ली में शुक्रवार को बीडीओ की अध्यक्षता में कुपोषण को लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कुपोषण से संबंधित रिपोर्ट पर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में मिजल्स रूबेला, आगनबाड़ी केंद्रो ंमें आरटीई की स्थिति, सहिया को दिए गए अनटाईड फंड आदि पर चर्चा की गई। इस मौके पर सीडीपीओ, जेएसएलपीएस, सिल्ली रेफरल अस्पताल, समाज कल्याण के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे। --------------- ------------ बैंक ने शिविर लगाकर दी जानकारी सिल्ली : सिल्ली लोटा पंचायत भवन में बैंक ऑफ इंडिया सिल्ली शाखा द्वारा एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता मुखिया रविंद्र नाथ मुंडा ने की। शिविर में मुख्य रूप से शाखा प्रबंधक की पीएन कुजूर उपस्थित थे। उन्होंने शाखा से मिलने वाले लाभ की जानकारियां दी एवं किसानों को कृषि लोन, बचत खाता समेत कई जानकारियां दी तथा लोगों को अधिक से अधिक बैंकों से जोड़ने से अपील की। शाखा के शिल्पी रानी खलखो ने खाता खोलने, एटीएम, एपीवाई, सुरक्षा बीमा जीवन ज्योति योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर के अंत में ग्रामीणों की हो रही बैंकों में समस्या को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर पूर्व उपमुखिया जगदीश चंद्र महतो, महेश्वर नायक, संदीप नायक, उर्मिला देवी, सरिता देवी, पार्वती देवी, प्रेम चंद्र साहु आदि उपस्थित थे। ---------------------- संघर्ष यात्रा के दौरान किया कई गावों का दौरा संवाद सूत्र सिल्ली : सिल्ली विधायक सीमा देवी संघर्ष यात्रा के 29 वें दिन सिल्ली प्रखंड अंतर्गत नागेडीह, खलारी, चिटाटाड़, जारोगोड़ा आदि गावों में दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओ से रूबरू हुईं। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि आपसभी एकजुट होकर रहें। मैं आप सबो को भरोसा दिलाती हूं कि आप सभी की समस्याओं को हरसंभव समाधान करने की कोशिश करूंगी। इससे पूर्व विधायक के गाव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर संजीव रंजन, राधिका महतो, डॉ.अशोक महतो समेत कई लोग उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।