Move to Jagran APP

पाइप फटा सड़क पर बहता रहा पानी

सिल्ली : सिल्ली रजक टोला के रास्ते में सौदा सोनार , नीरज सोनार के घर के सामने पेयजल पाइप लाइ

By JagranEdited By: Updated: Mon, 10 Dec 2018 12:49 AM (IST)
पाइप फटा सड़क पर बहता रहा पानी

सिल्ली : सिल्ली रजक टोला के रास्ते में सौदा सोनार , नीरज सोनार के घर के सामने पेयजल पाइप लाइन फटने से पानी सड़क पर बहते रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है जब भी सप्लाई आती है तो उस दौरान दबाव के चलते पानी बहने लगता है। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों से की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। विभाग द्वारा इसकी जाच कर ठीक करा देने बात कही जाती है परंतु अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। यह समस्या बीते करीब 2 सप्ताह से है। स्थानीय लोगों ने पाइपलाइन की जाच करके लिकेज को बंद करने की माग की है।

--------

हिरणों को सर्दी से बचाने के लिए नहीं किए गए कोई उपाय

सिल्ली : मौसम करवट बदल चुका है सिल्ली आसपास इलाके में ठंड बढ़ गई है। लोगों ने सर्दी के बचाव में गर्म कपड़े पहनने के बावजूद अलाव जला रहे हैं। ऐसी स्थिति में सिल्ली रामडेरा स्थित मृग पुनर्वास केंद्र में विभाग की ओर से जानवरों को सर्द मौसम से बचाने के लिए अभी तक जरूरी इंतजाम शुरू नहीं किया है। जबकि ठंड को देखते हुए यह काम अभी तक पूरा कर लेना चाहिए था। पुनर्वास केंद्र के गार्ड प्रेम नाथ महतो तथा शशिरंजन महतो ने बताया कि सर्दी के मद्देनजर हिरणों की दी जाने वाली खुराक कुट्टी, चोकर, मकई दर्रा ,राहर चुन्नी ,बादाम खली आदि की मात्रा बढ़ाई गई है मगर ठंड से बचाव के उपाय अभी तक नहीं किए गए हैं। पुनर्वास केंद्र के इंचार्ज गौतम बोस ने इस विषय में पूछने पर उन्होंने बताया कि विगत 30 दिसंबर को वनपाल अरविंद सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं तथा वर्तमान वनपाल जगता उराव के पदभार लेने में विभागीय कोरम पूरा होने में थोड़ा समय लगा है , जिसके कारण समय पर जानवरों के बचाव के लिए उचित व्यवस्था नहीं कर पाए हैं। जल्द ही हिरणों के बाड़े में ठंड से बचाव की व्यवस्था कर ली जाएगी।

-----------

राष्ट्रीय कला उत्सव में चयन होने पर बधाई

सिल्ली : राष्ट्रीय कला उत्सव 2018 नई दिल्ली में आगामी 12 से 15 दिसंबर 2018 तक आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने हेतु राजकीय मानभूम छव नृत्य कला केंद्र सिल्ली के प्रशिक्षु हेमली कुमारी का चयन होने पर मानभूम छऊ नृत्य कला केंद्र सिल्ली के सचिव तपन कुमार पटनायक, मुख्य प्रशिक्षक सुनील सिंह, प्रशिक्षक धीरज महतो, लखी राम नायक, शिशुपाल महतो, सुशील महतो, विजय महतो, मनोज कोइरी, पुष्कर मछुआ शहीद कला केंद्र के सभी कर्मचारियों एवं प्रशिक्षकों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी । ज्ञात हो कि हेमली कुमारी ढोल वादन (ढोलक)में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।

--------------------

बैठक आज

सिल्ली : व्यवसायिक संघ सिल्ली की एक बैठक सोमवार को सिल्ली स्टेडियम परिसर में रखी गई है। जिसमें गूंज परिवार के संरक्षक सुदेश कुमार महतो उपस्थित रहेंगे। बैठक में गूंज महोत्सव की सफलता पर चर्चा की जायेगी। इसकी जानकारी व्यवसायिक संघ द्वारा दी गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।