किसानों को किया गया बीज का वितरण
संवाद सूत्र, सिल्ली : कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा संचालित कृषि सिंग
By JagranEdited By: Updated: Wed, 12 Dec 2018 12:22 AM (IST)
संवाद सूत्र,
सिल्ली : कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा संचालित कृषि सिंगल विंडो सिल्ली के तत्वावधान में मंगलवार को सिल्ली छाता टाड़ में बीज प्रत्यक्षण हेतु चना का बीज वितरण किया गया। इस अवसर पर सिल्ली प्रखंड प्रमुख रेखा देवी एवं मुखिया माला देवी ने सामूहिक रूप से 100 कृषकों के बीच बीज का वितरण किया। किसानों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि किसान कृषि विभाग से जुड़कर आधुनिक खेती कर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। बीटीएम मोहम्मद अलीजान अंसारी ने कृषि कल्याण अभियान के तहत उपस्थित किसानों को उन्नत तकनीक तथा आय में बढ़ोतरी करने के कई तरीके की जानकारी दी। बीज वितरण समारोह में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य श्रवण मुंडा, कृषि सिंगल विंडो के अशोक कुमार महतो, कृषक मित्र गुरुपद महली, संजय कोईरी, निर्मल मंडल, प्रकाश महतो, शकरा कोईरी, अरुण कोईरी, जोगन कोईरी समेत स्थानीय कृषक मौजूद थे। --------------- प्रशिक्षण प्रमाणपत्र का हुआ वितरण
सिल्ली : रूडसेट संस्थान सिल्ली में मंगलवार को प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रशिक्षण प्रमाणपत्र समारोह पूर्वक वितरण किया गया। एसडीएमई ट्रस्ट , सिंडीकेट बैंक एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान सिल्ली में 30 दिवसीय कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुदेश कुमार महतो उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 प्रशिक्षणार्थी को मुख्य अतिथि के हाथों प्रमाण पत्र दिया गया। मंच का संचालन कर रहे प्रशिक्षक अनिल कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान मिले शिक्षा और अनुभव को संस्थान के निदेशक मनीष कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बधाई दी। इस मौके पर जयपाल सिंह ,कृष्णा महतो, सुशील महतो, जगदीश महतो दशरथ महतो शोभा देवी, महेश रविदास आदि उपस्थित थे।
--------------------
सिल्ली बाजार का अस्तित्व मिटने के कगार पर सिल्ली : वर्षों पुराना हाटबगान के नाम से जाना जाने वाला संध्या बाजार का अस्तित्व मिटने के कगार पर है। बाजार का स्वरूप भी छोटा हो गया है। वर्षों पूर्व बाजार में सैकड़ों सब्जी बेचने वालो एवं अन्य कई दुकानें लगा करती थीं। बल्कि अब अतिक्रमण के कारण कई एक दुकान ही लग रही हैं। जगह का छोटे होने से बाजार की भीड़ साफ-साफ राची पुरूलिया मार्ग पर काली मंदिर चौक के समीप देखी जा सकती है। इस कारण प्रतिदिन मुख्य मार्ग जाम हो जाता है। वर्षो पुराना बाजार में बने शेड भी पुरी तरह से टूट गया है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक बाजार के जमीन को सिल्ली राजा के द्वारा दी गई थी। बाद में सरकार ने बाजार को अपने अधीन में लेकर बाजार समिति के द्वारा बंदोबस्ती की गई। जिससे लाखों रुपये का राजस्व भी सरकार को प्राप्त हुआ। परंतु बाजार का स्वरूप और खराब हो गया। प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने के कारण स्थिति और भी खराब होती जा रही है। इस ओर अगर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो वो दिन दूर नहीं जब सिल्ली बाजार का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। ------------- भागीदारी निभाएगा व्यवसायिक संघ सिल्ली : सिल्ली में होने वाले गूंज महोत्सव में सिल्ली व्यवसायिक संघ भी अपनी भागीदारी निभाएगा। इसको लेकर सिल्ली स्टेडियम परिसर में गूंज के संरक्षक सुदेश महतो की उपस्थिति में बैठक रखी गई। बैठक में सिल्ली व्यवसायिक संघ के दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया एवं अपने अपने विचार रखे तथा समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही गूंज महोत्सव में संघ से सिल्ली मेनरोड की साफ -सफाई एवं रंग रोगन को अपने स्तर से करने की बात कही। संघ ने कहा कि गूंज महोत्सव में दूर दराज से आने वालों के लिए सिल्ली को तैयार करने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कई दिनों में सिल्ली अतिथियों के स्वागत के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।