सिल्ली : प्रखंड के बिसरिया पंचायत में होने वाले पंचायत समिति उपचुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव आ
By JagranEdited By: Updated: Fri, 14 Dec 2018 01:29 AM (IST)
सिल्ली : प्रखंड के बिसरिया पंचायत में होने वाले पंचायत समिति उपचुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव ऑब्जर्वर बिंदेश्वरी ततमा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रा. उमवि असुरकोड़ा में बिजली पानी कमरे आदि का निरीक्षण किया एवं पंचायत में कितने मतदाता है इसकी जानकारी ली। इससे पूर्व प्रखंड कार्यालय में चुनाव तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की एवं प्रखंड परिसर में बनाये गये क्लस्टरों की जानकारी ली। इस दौरान चुनाव ऑब्जर्वर बिंदेश्वरी ततमा ने कहा कि जिले के चार ब्लॉक अनगड़ा, तमाड़, सोनाहातू व सिल्ली में उपचुनाव हो रहा है। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी ब्लॉको में चुनाव संपन्न कराने के लिए पदाधिकारियो को नियुक्त कर दिया गया है। इस मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी व बीडीओ उदय कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सुरेंद्र उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
-----------------
------------------ एकीकृत पारा शिक्षक संघ की बैठक
सिल्ली : एकीकृत पारा शिक्षक संघ की बैठक सिल्ली स्टेडियम परिसर में बलराम महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य गौतम साहू एवं वीणा देवी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की माग जायज है। बैठक मे मुखिया वरूण माझी, सीमा कुमारी, विजय महली, पूर्व मुखिया डबलू महली, धनेश्वर बेदिया के अलावा दुर्गाचरण महतो, रिता साहू, मधुसुधन महतो, प्रकाश, दयाल, मिथुन समेत कई पारा शिक्षक उपस्थित थे।
---------------
ग्राम प्रधानों की बैठक सिल्ली : प्रखंड के सभागार में सिल्ली प्रखंड ग्रामप्रधानो की बैठक बासुदेव सिंह मुंडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ की गतिविधि एवं एकजुटता पर आवश्यक विचार विमर्श किया गया। साथ ही नये वर्ष में रूपरेखा की तैयारी को लेकर आगामी 28 दिसंबर को विचार विमर्श किया जाएगा। मौके पर सचिदान्नद माझी, रविलाल महली, रामु माझी, बादल सिंह मुंडा, धनेश्वर मुंडा, सनातन मुंडा, सोमरा बेदिया, पुरन महतो, दिपक दयानिधि, अनिल महतो, प्रेम महतो, जगदीश मुंडा समेत कई लोग उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।