Move to Jagran APP

शाति समिति की बैठक, होली शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय

संवाद सूत्र सिल्ली सिल्ली थाना परिसर में सिल्ली व मुरी के शाति समिति के सदस्यों की एक बैठक अं

By JagranEdited By: Updated: Sat, 16 Mar 2019 01:19 AM (IST)
शाति समिति की बैठक, होली शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय

संवाद सूत्र, सिल्ली : सिल्ली थाना परिसर में सिल्ली व मुरी के शाति समिति के सदस्यों की एक बैठक अंचलाधिकारी राकेश सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में होली को हर्षोल्लास एवं शातिपूर्वक मनाने को लेकर चर्चा हुई। थाना प्रभारी बीरेंद्र पासवान ने कहा कि समिति के सदस्य अपने आप पर अभिभावक हैं। वे खुद से समाज के प्रति जागरूक रहे। जिससे अप्रिय घटना को रोका जा सके। होली में किसी भी प्रकार की घटना हो, तुरंत इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंचाएं। बैठक में इंस्पेक्टर रामलाल राम एवं अंचलाधिकारी राकेश सिन्हा, थाना प्रभारी बिरेंद्र पासवान को व्यवसायिक संघ की ओर से सिल्ली में पदस्थापना के लिए फूलमाला देकर स्वागत किया। बैठक के अंत में समिति के सदस्यो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस मौके पर सिल्ली प्रमुख रेखा देवी, उपप्रमुख प्रफुल्य कुमार, जिप सदस्य वीणा देवी, आजसू के केंद्रीय संयोजक जयपाल सिंह, गूंज परिवार के अध्यक्ष सुनिल सिंह, डॉ. आरएन पाडेय, डॉ.बीके जयसवाल, नगेंद्र नाथ गोस्वामी, सुशील महतो, मो. फारूख, गोपाल केडिया, नटवर शर्मा, राधिका महतो, अजित महतो, जितेंद्र बड़ाईक समेत सिल्ली मुरी के शाति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

---------------------

रामचरितमानस कथा आज से

सिल्ली : प्रखंड के कोचों गाव में 16 मार्च से श्री रामायण मंडली संत परिवार के तत्वावधान में पाच दिवसीय श्री रामचरितमानस कथा पाठ एवं प्रवचन के पाच दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जानकारी आयोजन समिति के संरक्षक सुनील कुमार सिंह ने देते हुए कहा कि शनिवार 16 मार्च को स्वर्णरेखा नदी तट घाट से सैकड़ों महिलाओं द्वारा कलशयात्रा निकाली जाएगी। एवं कोंचो ग्राम में कलश स्थापना के साथ ही रामायण पाठ का शुभारंभ किया जाएगा । 20 मार्च को जागरण एवं 21 मार्च को पूर्णाहूति एवं कलश यात्रा के साथ स्वर्णरेखा नदी के हरिहर मेला घाट पर विसर्जन किया जाएगा।

-----------------

सास्कृतिक मेला 17 को

संसू, सिल्ली : सिल्ली के तुंकु गाव में आगामी 17 मार्च को सास्कृतिक मेला का आयोजन किया जाएगा। संास्कृतिक मेला में महिला छउ नृत्य पार्टी बनाम पुरूष छउ नृत्य पार्टी के अलावा पाता नाच, मुर्गा लड़ाई, झूमर गीत आदि का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी मेला कमेटी के अध्यक्ष धीरेन महतो ने दिया।

---------------

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।