आम्रेश्वर धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब
खूंटी सावन की पहली सोमवारी में राज्य के मिनी बाबाधाम अंगराबाड़ी के आम्रेश्वर धाम में अहले सुबह से ही भक्तों की तांता लगा रहा। देर रात से ही यहां भक्तों का जमावड़ा शुरु हो गया था। इस दौरान पूरा मंदीर परिसर और शहर में बोल बम के नारे से गुंजमाय हुआ। बड़ी संख्या में जुटे महिला-पुरुष व बच्चों तथा अन्य सभी वर्गों के लोगों ने यहां भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। भक्तों की सहोलियत और भीड़ को देखते हुए यहां की सुरक्षा का भी समुचित प्रबंध किया गया है। मंदीर के मुख्य पुजारी हरिहर नाथ कर ने बताया कि प्रातकालीन श्रृंगार पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा भोलेनाथ के मंदिर का पट जलार्पण और दर्शन के लिए
खूंटी : सावन की पहली सोमवारी में राज्य के मिनी बाबाधाम अंगराबाड़ी के आम्रेश्वर धाम में अहले सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। देर रात से ही यहां भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया था। इस दौरान मंदिर परिसर समेत पूरा शहर बोल बम के नारे से गुंजायमान हो गया।
बड़ी संख्या में जुटे महिला-पुरुष व बच्चों तथा अन्य सभी वर्गों के लोगों ने यहां भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। भक्तों की सहूलियत और भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा का भी समुचित प्रबंध किया गया है। मंदिर के मुख्य पुजारी हरिहर नाथ कर ने बताया कि प्रात:कालीन श्रृंगार पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा भोलेनाथ के मंदिर का पट जलार्पण और दर्शन के लिए खोल दिया गया है। पहली सोमवारी के कारण काफी संख्या में कांवरिये और भक्त जलार्पण के लिए रात में ही पहुंच गए थे। कावंरियों को कतारबद्ध और अनुशासित तरीके से मंदिर में प्रवेश कराया गया, जहां सबने भगवान भोलेनाथ से अपनी सुख और समृद्धि की कामना की। देश-विदेश के भी लोग आते हैं अंगराबाड़ी :