Move to Jagran APP

आम्रेश्वर धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

खूंटी सावन की पहली सोमवारी में राज्य के मिनी बाबाधाम अंगराबाड़ी के आम्रेश्वर धाम में अहले सुबह से ही भक्तों की तांता लगा रहा। देर रात से ही यहां भक्तों का जमावड़ा शुरु हो गया था। इस दौरान पूरा मंदीर परिसर और शहर में बोल बम के नारे से गुंजमाय हुआ। बड़ी संख्या में जुटे महिला-पुरुष व बच्चों तथा अन्य सभी वर्गों के लोगों ने यहां भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। भक्तों की सहोलियत और भीड़ को देखते हुए यहां की सुरक्षा का भी समुचित प्रबंध किया गया है। मंदीर के मुख्य पुजारी हरिहर नाथ कर ने बताया कि प्रातकालीन श्रृंगार पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा भोलेनाथ के मंदिर का पट जलार्पण और दर्शन के लिए

By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 Jul 2019 06:37 AM (IST)
आम्रेश्वर धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

खूंटी : सावन की पहली सोमवारी में राज्य के मिनी बाबाधाम अंगराबाड़ी के आम्रेश्वर धाम में अहले सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। देर रात से ही यहां भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया था। इस दौरान मंदिर परिसर समेत पूरा शहर बोल बम के नारे से गुंजायमान हो गया।

बड़ी संख्या में जुटे महिला-पुरुष व बच्चों तथा अन्य सभी वर्गों के लोगों ने यहां भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। भक्तों की सहूलियत और भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा का भी समुचित प्रबंध किया गया है। मंदिर के मुख्य पुजारी हरिहर नाथ कर ने बताया कि प्रात:कालीन श्रृंगार पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा भोलेनाथ के मंदिर का पट जलार्पण और दर्शन के लिए खोल दिया गया है। पहली सोमवारी के कारण काफी संख्या में कांवरिये और भक्त जलार्पण के लिए रात में ही पहुंच गए थे। कावंरियों को कतारबद्ध और अनुशासित तरीके से मंदिर में प्रवेश कराया गया, जहां सबने भगवान भोलेनाथ से अपनी सुख और समृद्धि की कामना की। देश-विदेश के भी लोग आते हैं अंगराबाड़ी :

आम्रेश्वरर धाम में अब न सिर्फ खूंटी बल्कि बिहार, उड़ीसा व छत्तीसगढ़ समेत देश-विदेश से भी श्रद्धालुओं का आगमन होता है। इसके साथ ही पर्यटन के लिहाज से भी अंगराबाड़ी काफी प्रसिद्ध होने लगा है। सावन के महीने के अलावा भी यहां हर दिन लोगों को पूजा अर्चना करते देखा जाता है। मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम :

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। पूरे जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। अति संवेदनशील जिला होने के कारण यहां मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है, जहां महिला बटालियन के फोर्स भी खासतौर पर मौजूद हैं। इसके साथ ही मंदिर में आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति ने भी भक्तों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा है। पूजन सामग्री मंदिर परिसर के 2-3 किलोमीटर के दायरे में उपलब्ध है। मंदिर परिसर में खासतौर पर शुद्ध पेयजल और स्वच्छता का भी प्रबंध किया गया है। शौचालय की व्यवस्था भी चाक चौबंद है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।