Jharkhand Board Exam: 6 फरवरी से शुरू होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा, सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें अपडेट
Jharkhand Board Exam कोडरमा के 25 केंद्रों पर मैट्रिक एवं 12 केंद्रों पर 6 फरवरी से बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। 26 फरवरी तक परीक्षा और 29 फरवरी से 12 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। डीईओ नयन कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिले में मैट्रिक के 12657 तथा इंटर के 9536 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। कोडरमा के 25 केंद्रों पर मैट्रिक एवं 12 केंद्रों पर 6 फरवरी से बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। 26 फरवरी तक परीक्षा और 29 फरवरी से 12 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। डीईओ नयन कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि जिले में मैट्रिक के 12,657 तथा इंटर के 9,536 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर 1068 वीक्षक लगाए गए हैं, जिनमें से 294 विद्यालय में पदस्थापित हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर कर्मचारी एवं शिक्षक मोबाइल नहीं ले जा सकते हैं। ले जाने पर प्राचार्य के पास जमा करवाना पड़ेगा तथा गले में आइकार्ड लगाना अनिवार्य है।
बोर्ड परीक्षा को लेकर हुई समीक्षा बैठक
परीक्षा को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) 2024 के सफल संचालन को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई।बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी माध्यमिक केंद्र अधीक्षक एवं सभी संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
बोर्ड परीक्षा से संबंधित जरूरी तथ्य
- वार्षिक मैट्रिक और इंटर परीक्षा 6 से 26 फरवरी तक संचालित होगी। परीक्षा एक ही टर्म में आयोजित की जाएगी।
- मैट्रिक परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9.45 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक संचालित होगी।
- परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है।
- परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका के गोपनीय पैकेट्स संबंधित प्रखंड के राष्ट्रीयकृत बैंकों में सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गई है।
- परीक्षा केंद्र परिसर पर पर्याप्त पेयजल, शौचालय, चहारदीवारी/अस्थायी बाड़ की व्यवस्था की जाएगी।
सीडी उत्कृष्ट हाई स्कूल एवं सीएम उत्कृष्ट हाई स्कूल में नहीं होगी परीक्षा
इस बार झारखंड अधिविद परिषद ने सीडी बालिका उच्च विद्यालय एवं सीएम हाईस्कूल डोमचांच में सीबीएसई की पढ़ाई शुरू होने से परीक्षा केंद्र नहीं बनाया है। इन विद्यालयों में पठन-पाठन पूर्व की भांति ही होगी। दोनों विद्यालयों के शिक्षकों को परीक्षाड्यूटी पर भी नहीं लगाया गया है। वहीं, जिले के मात्र अंगीभूत जगन्नाथ जैन महाविद्यालय में भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया।
ये भी पढ़ें: 'झारखंड में आएगी हमारी सरकार...', फ्लोर टेस्ट से पहले ये क्या बोल गए कांग्रेस के दिग्गज नेता
ये भी पढ़ें: 'भारत के सोने की चिड़िया झारखंड, BJP की...' JMM स्थापना दिवस पर गरजे Champai Soren; दिया ये संदेश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये भी पढ़ें: 'भारत के सोने की चिड़िया झारखंड, BJP की...' JMM स्थापना दिवस पर गरजे Champai Soren; दिया ये संदेश