Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mobile Game की लत में फंस नाबालिग ने पिता के खाते से उड़ाए 70 हजार, फटकारने पर हो गया फरार

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:22 PM (IST)

    मोबाइल गेम की आदत में फंस नाबालिग बेटे ने अपने माता-पिता के बैंक खाते में सेंध लगा दी।तिलैया थाना क्षेत्र के आजाद मोहल्ला में 15 वर्षीय नाबालिग अपने माता-पिता की मेहनत की कमाई को धीरे-धीरे उड़ा रहा था। परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा पे फोन एप के जरिये उनके बैंक खाते से चुपचाप रुपये निकालता रहा। डांटने पर घर से फरार हो गया।

    Hero Image
    मोबाइल गेम की लत के कारण मां-बाप को लगाया चूना

    संवाद सूत्र, जागरण झुमरीतिलैया (कोडरमा) । मोबाइल गेम खेलने की आदत में फंस नाबालिग बेटे ने अपने माता-पिता के बैंक खाते में सेंध लगा दी।

    तिलैया थाना क्षेत्र के आजाद मोहल्ला में 15 वर्षीय नाबालिग अपने माता-पिता की मेहनत की कमाई को धीरे-धीरे उड़ा रहा था। परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा पे फोन एप के जरिये उनके बैंक खाते से चुपचाप रुपये निकालता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआत में पांच सौ या हजार रुपये की निकासी करता था, लेकिन धीरे-धीरे रकम बढ़ती चली गई। जब खाते से लगभग 70 हजार रुपये गायब हो गए तो माता-पिता को शक हुआ।

    मां ने बताया कि बेटे को कई बार समझाया और डांटा भी, लेकिन उसने सुधरने की बजाय और चालाकी दिखानी शुरू कर दी। जब वे उसे डराने के लिए थाने ला रहे थे, तभी वह चकमा देकर भाग गया।

    दो दिन तक घरवालों ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार परेशान मां-पिता ने तिलैया थाने में लिखित आवेदन देकर बेटे की सकुशल वापसी की गुहार लगाई।

    आवेदन में मां गायत्री देवी ने लिखा कि उसका बेटा हमेशा मोबाइल फोन में गेम खेला करता था। कई बार डांटा-फटकारा, लेकिन वह नहीं माना। धीरे-धीरे पे फोन से रुपये निकालने लगा।

    अब वह घर से लापता है। उन्हाेंने थाना प्रभारी से उसे सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई। तिलैया पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और शीघ्र ही किशोर को बरामद कर लिया जाएगा।

    बच्चों में बढ़ रही मोबाइल गेम्स की लत

    बच्चों और किशोरों में ऑनलाइन गेम्स की लत लगातार बढ़ रही है। कई बार बच्चे चोरी-छिपे रुपये खर्च कर गेम्स एप खरीदारी और आनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं। माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों के मोबाइल उपयोग पर नजर रखें ।

    बैंकिंग एप्स को पासवर्ड/ओटीपी सुरक्षा से सुरक्षित करें। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों के समय का संतुलित उपयोग, वैकल्पिक शौक और पारिवारिक संवाद ही इसका समाधान है।