बुजुर्ग महिला की मौत के बाद बेटे-पोते ने की ये शर्मनाक हरकत, बेटी-दामाद आए तो...
कोडरमा से शर्मनाक मामला सामने आया है जहां बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसके परिवार के लोग घर छोड़कर बाहर चले गए। इस दौरान 24 घंटे तक महिला का शव घर में पड़ा रहा। जब घर पर बेटी-दामाद आए तो बुजु्र्ग महिला का अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना के बाद आसपास के लोग आश्चर्य में हैं। जानकारी के मुताबिक परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था।
संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। कोडरमा रेलवे स्टेशन के निकट बुजुर्ग महिला की मौत के बाद बेटे व पोतों द्वारा घर से चले जाने का मामला सामने आया है। घर में शव एक दिन पड़ा रहा। बाद में बेटी-दामाद ने अंतिम संस्कार किया।
कोडरमा रेलवे स्टेशन के निकट निराला होटल व उसके ऊपर रिहाइश है। यहां 90 वर्षीय गायत्री देवी के बडे़ पुत्र स्व. कृष्णा साहा के पुत्रों सागर साहा व राहुल साहा का अपने छोटे चाचा पंकज साहा के साथ प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। इस कारण उनके आपसी रिश्ते काफी खराब हो गए हैं।
यहां रह रही गायत्री देवी का 24 मई को निधन हुआ तो शव को घर में छोड़कर दोनों पोते और छोटा बेटा परिवार सहित निकल गए। इस कारण एक दिन तक शव घर में ही पड़ा रहा।
प्रापर्टी को लेकर विवाद की बात आई सामने
जब मां की मौत की जानकारी बेटी प्रीति साहा और दामाद राहुल गुप्ता मिली तो वे जल्द झुमरीतिलैया पहुंची। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से शव को श्मशान घाट ले गई औंर शव को मुखाग्नि देने का फर्ज भी निभाया। घटना के बाद से लोग प्रापर्टी विवाद में रिश्ते शर्मसार की बात कर रहे हैं।
वहीं, कान्य कुब्ज हलवाई महासभा के जिला सचिव संजीव कुमार साहा ने बुजर्ग की लाश को घर में छोड़कर बेटा और पोतों के साथ भाग जाने की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह समाज के लिए अच्छी बात नहीं है। श्राद्धकर्म की समाप्ति के बाद इस मामले पर सामाजिक स्तर पर विचार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- शिबू सोरेन के घर में कौन-सी बहू नंबर वन? परिवार में छिड़ी जंग, सीता सोरेन का आया चौंकाने वाला रिएक्शन
Video: रेलवे स्टेशन पर कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी, 30 सेकेंड में 9 बेल्ट मारे; दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Video: रेलवे स्टेशन पर कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी, 30 सेकेंड में 9 बेल्ट मारे; दौड़ा-दौड़ा कर पीटा