ठेका मजदूरों ने सेल के खान प्रबंधक को बनाया बंधक
संवाद सूत्र भवनाथपुर(गढ़वा) आरएमडी सेल के प्रशासनिक भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर इंटक यूि
By JagranEdited By: Updated: Mon, 17 Jan 2022 06:23 PM (IST)
संवाद सूत्र, भवनाथपुर(गढ़वा): आरएमडी सेल के प्रशासनिक भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर इंटक यूनियन त्रिपाठी गुट के मजदूर नेता सुशील चौबे के नेतृत्व में सोमवार की दोपहर ठेका मजदूरों के साथ सेल के खान पदाधिकारी भगवान पाणिग्रही को दो घंटे तक बंधक बनाते हुए उन्हें अपने कब्जे में रखा गया। इसकी सूचना मिलने पर श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी की पहल पर सेल अधिकारी को मुक्त कराया गया। बताया जा रहा है कि सेल के एक पदाधिकारी के साथ पूर्व में घटी मारपीट की घटना में सुशील चौबे के विरुद्ध भवनाथपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज है। इस कारण वह पुलिस के वरीय अधिकारी के पहुंचने से पूर्व निकलते बने। इधर बी पाणिग्रही को मुक्त कराने के बाद एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने सेल के जीएम मनोज कुमार से मजदूरों की मांगों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। मजदूरों के समक्ष बताया गया कि मजदूरों का खदान बंद होने के बाद नियमित फाइनल सेटलमेंट व तोड़े गए पत्थर का पैसा एक मुश्त 31 जनवरी तक भुगतान करने की सहमति बन गई है। परंतु मजदूर पूर्व के 13 जनवरी तक दिए गए आश्वासन को पूरा करने की मांग पर अड़े रहे।
- क्या है मामला : बताते चले कि बीते 29 दिसंबर को यूनियन के द्वारा एक सप्ताह से चल रहे धरना पर उपायुक्त राजेश कुमार पाठक द्वारा हस्तक्षेप व पत्राचार के बाद सेल के उच्च अधिकारी एस एन पंडा व आर एलसी पटना के सी साहू के साथ त्रिपाठी गुट यूनियन की मांग पत्र के आलोक में बैठक की गई थी। बैठक में सभी मांगो को दर-किनार करते हुए 13 जनवरी तक मजदूरों द्वारा खदान में तोड़े गए पत्थर का भुगतान करने पर सहमति बनी थी। परंतु सेल के उच्च अधिकारी खदान में कार्यरत पूर्व के मेसर्स अंबा लाल पटेल तथा आर एस ग्रेवाल दोनों संवेदक बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन दुबे गुट आलोक त्रिपाठी, पलामू खान प्रमंडल यूनियन के जीवधन साहू, एटक यूनियन के गणेश सिंह एवं डिप्यूटी लेबर कमिश्नर एस के सिंह पटना के साथ पलामू में एक बैठक में यह तय किया गया कि मजदूरों को खदान बंद होने की स्थिति में 31 जनवरी तक नियमत: फाइनल सेटलमेंट तोड़े गए पत्थर का भुगतान एक साथ 31 जनवरी तक कर देना है। जिस पर सेल प्रबंधन आगे की कार्रवाई में जुट गई है। परन्तु त्रिपाठी गुट के द्वारा इसका बहिष्कार किया गया व सोमवार को मजदूरों के साथ सेल के प्रशासनिक भवन पर पहुंचे लोगों ने सेल अधिकारी बी पाणिग्रही को बंधक बना लिया। जबकि इसके तीन माह पूर्व विस्थापित संघर्ष मोर्चा को लीड करते हुए एक घटना में सुशील चौबे के द्वारा सेल अधिकारी राजीव रंजन व राजेश कुमार के साथ मारपीट के मामले में भवनाथपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। एसडीपीओ द्वारा दिये सूचना के बाद मजदूर रायशुमारी के बाद देर शाम चार बजे मजदूर अपने घर वापस होने को राजी हुए। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर चंदन कुमार, थाना प्रभारी सतीश कुमार के साथ पुलिस बल उपस्थित थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।