Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भारत बंद को ले रेलवे में हाई अलर्ट, जिले में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में किसान संगठन ने मंगलवार को भार

By JagranEdited By: Updated: Mon, 07 Dec 2020 07:30 PM (IST)
Hero Image
भारत बंद को ले रेलवे में हाई अलर्ट, जिले में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया: केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में किसान संगठन ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है। प्रमुख विपक्षी दलों ने भी बंद का समर्थन किया है। प्रदेश में बंद में जेएमएम, राजद, कांग्रेस, वाम दल के अलावे आप पार्टी, समाजवादी पार्टी भी बंद में शामिल है। बंद को लेकर विपक्षी दलों ने झुमरीतिलैया में मशाल जुलूस निकालकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की। इधर, बंद को लेकर सोशल मीडिया में बंद के समर्थन और विरोध में कई पोस्ट जारी किए जा रहे है, इसमें सिद्धि प्रसाद ने लिखा है कि बंद का समर्थन नहीं करूंगा। इन्होंने व्यवसायियों से बंद को नकारने की अपील की है। वहीं दूसरी तरफ आरके सिन्हा ने बेवजह बंद और प्रदर्शन से देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है, फिर विपक्ष जीडीपी का भी ज्ञान देता है। वहीं अन्य कई लोगों ने अपने पोस्ट पर भारत बंद का बहिष्कार करने की अपील की है। बहरहाल 8 तारीख को लग्न में रेल और रोड जाम होने से परेशानी बढ़ेगी। इस संबंध में सीपीआई के राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय पासवान ने बताया कि आपातकालीन सेवा एबुंलेंस, पानी और दूध के वाहन, शादी ब्याह के गाड़ियों को मुक्त रखा जाएगा। वहीं बंद को देखते हुए धनबाद रेल मंडल के आरपीएफ कंमाडेंट हेमंत कुमार ने दुरभाष पर बताया कि बंद को देखते हुए पूरे मंडल में हाई अलर्ट जारी किया गया है। आरपीएफ और जीआरपी जाम न हो, इसकी निगरानी करेंगे। वहीं कोडरमा गिरिडीह सहित कई जिलों के एसपी से संपर्क स्थापित किया गया, ताकि जिला पुलिस पहले पहुंचकर स्थिति की नियंत्रित कर सके। इधर, कोडरमा एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि स्थिति को देखते हुए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सीओ और थाना प्रभारी को स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें