पानी में फूलकर तालाब के ऊपर तैर रहा था मासूम शिव का शव, शनिवार दोपहर से था गायब; आखिर यह दुर्घटना है या हत्या?
Jharkhand News शिव कुमार गोस्वामी अपने घर के ही पास से शनिवार दोपहर से लापता था। उसे हर कहीं तलाशा गया लेकिन वह कहीं मिला। पुलिस ने भी छानबीन की लेकिन फायदा नहीं मिला। रविवार को पानी में शव फूलकर तालाब के ऊपरी हिस्से में तैरने लगा तो लोगों की आंखें फटी रह गईं। पुलिस ने आनन-फानन में शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 16 Oct 2023 09:48 AM (IST)
संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा)। मुर्कमनाय में शनिवार दोपहर घर के पास से लापता चार वर्षीय बच्चे का शव रविवार को तालाब से बरामद किया गया। सूचना मिलने पर तालाब पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला।
परिवार ने पुलिस को शव सौंपने से किया इनकार
हत्या की बात कहते हुए स्वजन व ग्रामीणों ने शव को पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया। इसके बाद डीएसपी दिवाकर प्रसाद के सही जांच व दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद शव पुलिस को सौंपा गया। स्वजन ने पुलिस से हत्यारों को खोज निकालने व सख्त सजा देने की गुहार लगाई है।
शनिवार दोपहर से गायब था शिव
मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत मूर्कमनाय निवासी राहुल कुमार का चार वर्षीय पुत्र शिव कुमार गोस्वामी शनिवार दोपहर को घर के पास गायब हो गया था।परिवार के सदस्यों ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शनिवार को छानबीन भी की, लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें: Ranchi: माध्यमिक शिक्षा के इतने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे CM हेमंत सोरेन, 'गुरुजी' ऐप की करेंगे लॉन्चिंग
तालाब में शव फूलकर ऊपर आ गया
रविवार सुबह ग्रामीणों को बच्चे के घर से 500 मीटर दूर तालाब में शव मिला। शव फूलकर पानी में ऊपर आ गया था। मासूम का शव मिलने की खबर इलाके में जंगल में आग की तरह तेजी से फैली।
इसके बाद तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। थाना प्रभारी लव कुमार, एसआई अनिल टोपो, एसआई शंभूनाथ मिश्रा दल-बल के साथ पर मौके पर पहुंचे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।