Move to Jagran APP

जॉब के लिए एग्‍जाम देने जा रहे दो इंजीनियरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, वैगनआर से जा टकराई बाइक

जोहित कुमार और मिस्‍टर आलम दोनों इंजीनियर थे। दोनोंं के घरवालों ने इन्‍हें काफी मेहनत से पढ़ाया है। दोनों युवक मंगलवार अहले सुबह सिविल डिपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर के एग्जाम के लिए हजारीबाग जा रहे थे लेकिन रास्‍ते में ही इनकी बाइक एक कार से टकरा गई जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 03 Oct 2023 10:39 AM (IST)
Hero Image
बाएं से इम्तियाज आलम और जोहित कुमार की फाइल फोटो।
संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा)। कोडरमा जिला के चंदवारा थाना अंतर्गत उरवां स्थित एनएच 31 पर मंगलवार को अहले सुबह एक सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह करीब छह बजे की है।

वैगनआर से सीधे जा टकराई बाइक

उरवां के समीप इनकी बाइक की एक वैगनआर (बीआर 01 एम 8808) से टकरा गई।

आमने-सामने की टक्कर में हुई सड़क दुर्घटना में मरने वाले दोनों युवक जोहित कुमार (23), पिता घनश्याम राम और मिस्टर आलम (23 वर्ष), पिता इम्तियाज आलम इंजीनियर थे।

दोनों जयनगर प्रखंड के ग्राम सांथ के रहने वाले थे और कोडरमा के इंजीनियरिंग काॅलेज आरआईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी।

जॉब के लिए परीक्षा देने जा रहे थे दोनों

जोहित कुमार कॉन्ट्रैक्ट पर रेलवे की एक एजेंसी में काम करता था, जबकि मिस्टर आलम भी किसी कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था।

दोनों युवक सिविल डिपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर के एग्जाम के लिए हजारीबाग जा रहे थे। दोनों का परीक्षा केंद्र हजारीबाग स्थित टीसीएस में था।

4 बजे सुबह दोनों मोटरसाइकिल से एग्जाम देने के लिए जा रहे थे। 7 बजे हजारीबाग में रिपोर्टिंग टाइम था।

जोहित कुमार की मां कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जयनगर में रसोईया का काम करती है। काफी संघर्ष कर वह अपने बेटे को पढ़ाई थी। इनके पिता तमिलनाडु में वाहन चलाते हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रेन के AC कोच में यात्रियों की बिगड़ी हालत, नाक में रूमाल बांध दरवाजे की ओर दौड़े, सांस लेना हुआ मुश्‍किल

कर्ज लेकर घरवालों ने पढ़ाया

वहीं मिस्टर आलम उर्फ मोहसिन आलम के पिता चेन्नई में मजदूरी का काम करते हैं और वह पैर से विकलांग भी हैं। मोहसिन की मां अपने बेटे को महिला समूह से कर्ज लेकर पढ़ा रही थी।

बहरहाल, इस घटना से पूरे जयनगर में शोक की लहर दौड़ गई है। चंदवारा पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना के बाद कोडरमा सदर अस्पताल में जयनगर के सैकड़ों लोग जुटे गए हैं।

यह भी पढ़ें: देर रात ट्रेन में महिला को हुआ पेट दर्द, RPF ने लगा दी जान की बाजी; स्‍टेशन पर ही हुआ बच्‍चे का जन्‍म

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।