Move to Jagran APP

बुर्कानशीं वोटर्स के लिए चुनाव आयोग ने निकाला नया तोड़, विवाद से बचने के लिए बनाया 'पर्दानशीं बूथ'

मुस्लिम बहुल इलाकों में मतदान केंद्रों पर जब बुर्काधारी महिलाएं वोट करने आती हैं तो प्रत्याशियों के बूथ एजेंट आपस में भिड़ जाते हैं। बोगस मतदान का आरोप लगा एजेंट बुर्का हटाने की मांग करते हैं। इसे लेकर विवाद होता है। इस कारण मतदान प्रभावित होता है। मतदान की गति धीमी हो जाती है। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए चुनाव आयोग पर्दानशीं बूथ लेकर आया है।

By Jagran News Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sat, 24 Feb 2024 03:09 PM (IST)
Hero Image
बुर्कानशीं वोटर्स के लिए चुनाव आयोग ने निकाला नया तोड़ (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, कोडरमा। आम तौर पर मुस्लिम बहुल इलाकों में मतदान केंद्रों पर जब बुर्काधारी महिलाएं वोट करने आती हैं तो प्रत्याशियों के बूथ एजेंट आपस में भिड़ जाते हैं। बोगस मतदान का आरोप लगा एजेंट बुर्का हटाने की मांग करते हैं। इसे लेकर विवाद होता है। इस कारण मतदान प्रभावित होता है। मतदान की गति धीमी हो जाती है। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए चुनाव आयोग पर्दानशीं बूथ लेकर आया है।

इन बूथों पर महिला मतदान कर्मी तैनात की जाएंगी। प्रत्याशियों के एजेंटों द्वारा विरोध करने पर ये बुर्काधारी मतदाओं की पहचान करेंगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोडरमा जिले में इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर मुस्लिम महिला बहुल बूथों की पहचान की गई है। जिले में 138 ऐसे बूथों को चिह्नित किया गया है, जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्म की महिलाएं बुर्का पहन कर बूथों पर जाती हैं।

बूथ पर एक महिला मतदान कर्मी तैनात होंगी

ऐसे बूथों को पर्दानशीं नाम दिया गया है। इन बूथों पर कम से कम एक महिला मतदान कर्मी की तैनाती की जाएगी, जो वोटर महिलाओं की गोपनीयता के साथ पहचान करेंगी। मतदान में पारदर्शिता के लिए महिला कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। महिला मतदान कर्मी संबंधित प्रखंड की हों यह भी तय किया जाएगा। बीएलओ की भी सहायता ली जाएगी।

प्रखंडों में चिह्नित बूथ सतगांवां में 14, कोडरमा में 38, डोमचांच में 35, मरकच्चो में 13, बरकठ्ठा विधानसभा अंतर्गत चंदवारा में 05, जयनगर में 24 तथा बरही विधानसभा अंतर्गत चंदवारा अंश में 9 बूथों को पर्दानशीं के रूप में चिह्नित किया गया है। कोट लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर खास ध्यान दिया जा रहा है। 138 पर्दानशीं बूथ चिह्नित किए गए हैं, जहां एक महिला मतदान कर्मी अवश्य होंगी।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! झारखंड के इन रेलवे स्टेशनों को चमकाने की तैयारी, चुनावी साल में PM Modi देंगे हजार करोड़ की सौगात

ये भी पढ़ें: Astha Train: हो जाइए तैयार, इस दिन खुलेगी झारखंड से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन; इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।