Firing in Rajdhani Express: नशे में धुत रिटायर्ड जवान ने ट्रेन में की थी फायरिंग, मेडिकल जांच में हुई पुष्टि
सियालदह से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में फायरिंग की घटना के बाद आरोपित को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। जांच में रिटायर्ड जवान ने नशे में धुत होने की पुष्टि की गई। बताया रहा है कि रिटायर्ड जवान का टिकट हावड़ा-नई दिल्ली था लेकिन गलत ट्रेन में चढ़ गया। इस दौरान टीटीई से उसकी बकझक हो गई।
By Gajendra Bihari SinhaEdited By: Shashank ShekharUpdated: Fri, 13 Oct 2023 10:31 PM (IST)
संवाद सहयोगी, कोडरमा। सियालदाह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में गुरुवार रात फायरिंग करने के आरोपित रिटायर्ड जवान हरपिंदर सिंह को शुक्रवार को धनबाद रेल न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
राजधानी एक्सप्रेस में गोलीबारी की सूचना पर ट्रेन में सवार एस्कॉर्ट पार्टी की मदद से आरोपित को कोडरमा स्टेशन पर उतारा गया था। यहां आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके नशे में होने की पुष्टि की गई।
नशे की हालत में पकड़े जाने के बाद वह पूछताछ के दौरान उंची आवाज में अधिकारियों के सवालों का जवाब देते नजर आया। जीआरपी की हाजत में उसे बंद करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह विरोध करता रहा। बाद में उसे सारी रात हाजत के बाहर ही बैठाकर रखा गया।
आरोपित से सिक्स राउंड पिस्तौल-30 गोली बरामद
शुक्रवार सुबह उसे धनबाद भेजा गया। मेडिकल जांच के लिए भी उसे सदर अस्पताल ले जाने में पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आरोपित के पास से सिक्स राउंड पिस्तौल और 30 गोली भी बरामद की गई।
पंजाब के गुरुदासपुर का रहने वाला रिटायर्ड जवान हरपिंदर सिंह धनबाद से सियालदाह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में धनबाद से सवार हुआ था, जबकि उसके पास हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी का टिकट था। गलत ट्रेन में चढ़ने के कारण ट्रेन के टीटीई से उसकी बकझक हुई, जिसमें उसने एक राउंड फायरिंग कर दी।
इस मामले में आरपीएफ प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि मेडिकल जांच में रिटायर्ड जवान के नशे में होने की पुष्टि की गई है।यह भी पढ़ें: रेलवे की आंतरिक बहाली में दो साल की बाध्यता खत्म, दक्षिण पूर्व रेलवे में खाली हैं ग्रुप-सी के 265 पद
यह भी पढ़ें: रांची से टाटानगर होकर हावड़ा जाएगी वंदे भारत, चेन्नई से पहुंची चमचमाती नई रैक; जानें पूरा टाइम टेबल
यह भी पढ़ें: Vande Bharat Train : अब टाटानगर से हावड़ा के बीच शान से दौड़ेगी वंदे भारत, जानें कब से शुरू होगी इसकी सेवा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: Vande Bharat Train : अब टाटानगर से हावड़ा के बीच शान से दौड़ेगी वंदे भारत, जानें कब से शुरू होगी इसकी सेवा