28 साल बाद पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में जुड़ने वाली है फर्स्ट एसी
संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) यात्रीगण कृपया ध्यान दें..। झारखंड के कोडरमा गोमो
संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): यात्रीगण कृपया ध्यान दें..। झारखंड के कोडरमा, गोमो , बोकारो और टाटानगर होकर चलने वाली नई दिल्ली की ट्रेनों में शुमार पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के यात्रियों को दीवाली का तोहफा मिला है। रेलवे ने 2 नवंबर से पुरी और 4 नवंबर से नई दिल्ली से इस ट्रेन में फर्स्ट एसी कोच जोड़ने का एलान कर दिया है। इसके साथ ही फर्स्ट एसी की बुकिग भी शुरू हो गई है। इस वर्ष 4 नवंबर को दीवाली है और उसके ठीक पहले 2 नवंबर से इस ट्रेन के यात्री फर्स्ट एसी में सफर कर सकेंगे। ::::::: 3 जुलाई 1993 को पहली बार पटरी पर उतरी थी पुरुषोत्तम::::: पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में 28 साल बाद पहली बार फर्स्ट एसी कोच जुड़ेगा। 1993 में कांग्रेसी रेलमंत्री सीके जफर शरीफ के कार्यकाल में चली इस ट्रेन में अब तक जनरल अब सेकेंड सीटिग से लेकर सेकेंड एसी तक के कोच जुड़ते थे। लगभग तीन दशक बाद अब फर्स्ट एसी कोच भी जुड़ेगा। पुरी तक जाने के लिए इस रूट की पहली फर्स्ट एसी वाली ट्रेन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी तक जाने वाली इस रूट की पहली फर्स्ट एसी कोच वाली ट्रेन होगी। इस रूट पर तीन राजधानी एक्सप्रेस चलती हैं जिनमें फर्स्ट एसी हैं, पर तीनों भुवनेश्वर तक ही जाती हैं। राजधानी एक्सप्रेस के अलावा अब पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में भी फर्स्ट एसी की यात्रा पूरी हो सकेगी।
:::::::: टिकटों की बुकिग शुरू ::::::::