झारखंड के युवा कलाकार का कमाल, कंगना के साथ इस बॉलीवुड फिल्म में आएंगे नजर
इमरजेंसी फिल्म में आकाश सिन्हा जॉर्ज फर्नांडीस की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में कंगना रनौत मेन भूमिका में हैं। उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रोल किया है। आकाश ने कई चर्चित फिल्मों और वेब सीरीज में बड़े स्टार के साथ काम किया है जिसमें गैंग्स ऑफ वासेपुर निर्दोष डॉक्टर जी फोटोग्राफ शाहिद लंच बॉक्स गुदगुदी महारानी-3 सिटी ऑफ ड्रीम्स बागा बीच जैसी लोकप्रिय फिल्में शामिल हैं।
इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण (जेपी) की भूमिका में हैं।बीते 10 वर्षों में कोडरमा जैसे छोटे शहर से निकलकर बालीवुड के चर्चित कई डायरेक्टर व प्रोड्यूसर के साथ आकाश ने कई चर्चित फिल्मों और वेब सीरीज में बड़े स्टार के साथ काम कर अपने अभिनय का जौहर दिखाया है।
इसमें गैंग्स ऑफ वासेपुर, निर्दोष, डॉक्टर जी, फोटोग्राफ, शाहिद, लंच बाक्स, गुदगुदी, महारानी-3, सिटी आफ ड्रिम्स, बागा बीच जैसे लोकप्रिय फिल्म शामिल हैं।
देश के प्रतिष्ठित अभिनय संस्थान एफटीआईआई (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया), पुणे से 2013 में पासआउट होने के बाद आकाश ने सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल जैसे कई टीवी सीरियल में अलग-अलग भूमिका में काम किया। इसी के साथ-साथ फिल्म और वेब सीरीज में विभिन्न भूमिका में काम किया।
इसमें कुछ में तो लीड रोल में भी रहे। जबकि अधिकतर में इनकी छोटी भूमिका रही। इनमें से कई फिल्में राष्ट्रीय पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कार विजित है। आकाश कहते हैं कि बचपन से ही उन्हें अभिनय का शौक था। लेकिन यह शौक कक्षा 11वीं में परवान चढ़ा। तब उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की ठान ली।
आकाश के पिता अनिल सिन्हा भी शौकिया ही लेकिन अच्छे गायक है। उन्होंने भी आकाश को अभिनय के क्षेत्र में जाने के लिए प्रोत्साहित किया। फिर दिल्ली युनिवर्सिटी के दयाल सिंह कालेज से स्नातक की पढ़ाई के बाद आकाश का चयन एफटीआईआई, पुणे के लिए हो गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।