सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, बोले- 'जो दूसरों को पीटते वे साहसी नहीं..'
सैनिक स्कूल तिलैया में समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का स्कूल के प्राचार्य राहुल सकलानी ने स्वागत किया। राज्यपाल ने शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मार्गदिशन किया। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि दूसरों की रक्षा और मदद करना ही साहस है।
By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 16 Sep 2023 04:20 PM (IST)
जागरण संवाददाता, कोडरमा: सैनिक स्कूल तिलैया के साठ वर्ष पूरे होने पर समारोह का आयोजन किया गया। हीरक जयंती समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस दौरान संबोधित करते हुए सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि दूसरों की रक्षा व मदद करना ही साहस है, जो लोग दूसरों को पीटते हैं वे साहसी नहीं, कायर हैं।उन्होंने आगे यह भी कहा कि सैनिक स्कूल ने पिछले साठ सालों में देश को सैकड़ों सैन्य, प्रशासनिक अधिकारी दिए हैं। यहां की पढ़ाई के साथ अनुशासन विद्यार्थियों को हमेशा के लिए सशक्त और सफल बनाता है।
राज्यपाल का किया गया स्वागत
बता दें कि सैनिक स्कूल तिलैया के साठ वर्ष पूरे होने पर समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे राज्यपाल का प्राचार्य ग्रुप कैप्टन राहुल सकलानी ने स्वागत किया। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सबसे पहले शहीद स्मारक स्थल पर जाकर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
वहीं, राज्यपाल ने स्टेडियम में परेड की सलामी ली। इसके बाद कैडेट ने मार्च पास्ट किया। इतना ही नहीं, राज्यपाल ने शहीद हुए अधिकारियों की पत्नियों को भी सम्मानित किया।कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर द्वारा तिरंगा व सेना के फ्लैग को आसमान में लहराया गया। पैरामोटर ग्लाइडिंग कार्यक्रम में इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इसे देखकर लोग काफी उत्साहित हुए।वहीं, राज्यपाल ने सैनिक स्कूल के साठ वर्ष होने पर डाक टिकट का भी अनावरण किया। कार्यक्रम में देश की थल सेना, जल सेना और वायु सेना में विभिन्न पदों पर और प्रशासनिक सेवा में कार्यरत संस्थान के पूर्व छात्र शामिल हुए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।