Train News: ट्रेन में बिना टिकट चढ़ गए कई यात्री, टीटीई की पड़ गई नजर; वसूला 3 लाख जुर्माना
Rail Journey Without Ticket ट्रेनों में बिना टिकट चलने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। झारखंड के कई स्टेशनों के साथ ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 683 बेटिकट रेल यात्रियों को पकड़ा गया। उनसे तीन लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। इस कार्रवाई के बाद सभी इलाकों में हड़कंप मच गया है।
संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। धनबाद मंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। धनबाद मंडल के गोमो, चंद्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों व ट्रेनों पर बुधवार को गहन टिकट जांच अभियान चलाया गया।
धनबाद मंडल के वरीय जनसंपर्क अधिकारी व वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि इस दौरान बेटिकट, बिना उचित प्राधिकार, बिना बुक किए सामान के साथ यात्रा कर रहे कुल 683 यात्रियों को पकड़ा गया। इनसे तीन लाख चार हज़ार 670 रुपये जुर्माना वसूला गया।
जांच टीमों ने विभिन्न मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जांच की। उन्होंने बताया कि जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा। अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाना है ताकि वे टिकट लेकर यात्रा करें एवं अन्य टिकट लेकर सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
रेल यात्री का मोबाइल चोरी में युवक पकड़ाया
राउरकेला में ट्रेन यात्री का मोबाइल चोरी करने के आरोप में रेलवे पुलिस के द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी का मोबाइल भी जब्त किया गया है।
अनिल ऋषिदेव नामक युवक रेलवे स्टेशन में ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहा था। तभी उसे नींद आ गई और उसका मोबाइल चुरा लिया गया। इस संबंध में थाने में मामला दर्ज होने के बाद रेल पुलिस द्वारा प्लांट साइट थाना क्षेत्र के मुकेश मल्लिक को पकड़ा गया। उसके पास से चोरी का मोबाइल भी जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें-यात्रीगण ध्यान दें... रूट बदलकर गुजरेगी आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली गरीब रथ
दानापुर-आसनसोल के बीच आज से चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल, बेंगलुरु के लिए भी 5 जोड़ी विशेष ट्रेनें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।