Tatanagar Patna Special Train: इस तारीख से चलेगी टाटानगर-पटना परीक्षा स्पेशल, ये 8 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
Jharkhand News डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस एग्जाम के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पटना-रांची एवं पटना-टाटा के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 22 जून को रांची से 14.10 बजे खुलेगी और रात 11 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 08640 पटना-रांची परीक्षा 23 जून को पटना से रात नौ बजे खुलेगी और अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी।
जागरण संवाददाता, कोडरमा। Jharkhand News: डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस एग्जाम के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पटना-रांची एवं पटना-टाटा के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 22 जून को रांची से 14.10 बजे खुलेगी और रात 11 बजे पटना पहुंचेगी।
वापसी में 08640 पटना-रांची परीक्षा 23 जून को पटना से रात नौ बजे खुलेगी और अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन में एक प्रथम व द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, एक तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, चार शयनयान श्रेणी तथा पांच साधारण श्रेणी के कोच होंगे। यह ट्रेन अप-डाउन में जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो स्टील सिटी एवं मूरी स्टेशनों पर रुकेगी।
वहीं 08109 टाटा-पटना परीक्षा स्पेशल 22 जून को टाटा से 16.15 बजे खुलेगी और अगले दिन तीन बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 08110 पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल 23 जून को पटना से 21.15 बजे खुलेगी और अगले दिन 7.15 बजे टाटा पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, तीन तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी तथा तीन साधारण श्रेणी के कोच होंगे । अप एवं डाउन दिशा में ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, महूदा, भोजुडीह, पुरूलिया एवं चांडिल स्टेशनों पर रुकेगी।
22 जून को आठ ट्रेनों का परिचालन रद रहेगा
Jharkhand News: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में 22 जून को विकासात्मक कार्य किया जाएगा। इस वचह से रेल प्रशासन ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से गुजरने वाली आठ ट्रेनों का परिचालन 22 जून को रद्द कर दिया है। जबकि चार ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाने की घोषणा की है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें 22 जून को रद्द रहेगी
ट्रेन नंबर 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस ।ट्रेन नंबर 08697/08698 पुरुलिया-झारग्राम-पुरुलिया स्पेशल ।ट्रेन नंबर 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर स्पेशल ।ट्रेन नंबर 08133/08134 टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू स्पेशल।ये ट्रेनें शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलेगी:22 जून को ट्रेन नंबर 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगी।
22 जून को ट्रेन नंबर 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल का परिचालन पुरुलिया स्टेशन तक होगी।ये भी पढ़ें Giriraj Singh: 'मैं 2014 से झेल रहा हूं...', गिरिराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान; सियासत हुई तेज
Prashant Kishor: 'प्रशांत किशोर तुरंत माफी मांगें', PK के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा; कहा- अपमान बर्दाश्त नहीं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।