Kodarma Crime News: पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा युवक पर भारी, पति ने उतारा मौत के घाट
कोडरमा शहर से बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है यहां एक युवक ने अपनी पत्नी पर टिप्पणी करने वाले युवक की बेरहमी ले हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ एवं आवश्यक कार्रवाई कर कोडरमा जेल भेज दिया।
By uday kumarEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Fri, 28 Apr 2023 08:31 PM (IST)
संवाद सूत्र, सतगावां (कोडरमा)। झारखंड के कोडरमा शहर के सतगावां थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी मनोज शर्मा की गत शुक्रवार की रात हुई हत्या मामले का पर्दाफाश हो गया है। बता दें कि शनिवार को माधोपुर पुल के समीप सकरी नदी से शव बरामद हुआ था, जिसके राज से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है।
विशेष छापेमारी दल का किया गठन
इस मामले में मनोज शर्मा की पत्नी रिंकू देवी ने सतगावां थाने में आवेदन देकर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव द्वारा इस कांड को लेकर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था।
थाना प्रभारी आनंद कुमार साह व अन्य के नेतृत्व में तकनीकी समीक्षा के आधार पर कांड में शामिल अभियुक्त छोटी राय (31 वर्ष),ग्राम-पलामो (भराई) थाना-तिसरी, जिला-गिरिडीह को बिहार राज्य के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के ग्राम गोराई से गिरफ्तार किया।
आरोपी ने स्वीकारा गुनाह
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त छोटी राय ने मनोज शर्मा की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। थाना प्रभारी आनंद कुमार साह ने बताया कि हत्या का मुख्य कारण आरोपित की पत्नी के संबंध में मनोज शर्मा द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करना था।
इसके बाद छोटी राय उत्तेजित होकर हाथापाई व मारपीट कर मनोज शर्मा को जख्मी कर दिया, फिर उसके गले में लगे गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य को छुपाने के लिए बालू में ढक दिया।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
इस संबंध में पूछताछ के दौरान छोटी राय ने बताया कि वह मनोज शर्मा के सैलून में कभी-कभी काम करते थे। उसका ससुराल मनोज शर्मा के घर से कुछ ही दूर पर लेंबो गांव में है। हत्या के दिन भी मनोज शर्मा के सैलून से काम कर दोनों एक साथ घर आ रहे थे।
बाली महादेव के समीप मनोज शर्मा ने उसकी पत्नी के संबंध में अभद्र टिप्पणी करने लगा। इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज व हाथापाई भी हुई। इसके बाद दोनों बीच नदी में पहुंचने पर एक बार पुनः मनोज शर्मा अभद्र टिप्पणी उसकी पत्नी के प्रति की।इसके बाद उत्तेजना में आकर हाथ में रखे थैले से उसपर प्रहार कर दिया। थेले में हजामत बनाने के औजार आदि थे, जिससे चोट लगने पर वह बालू पर गिर गया फिर मनोज शर्मा के गले में लगे गमछे से छोटू ने उसकी गर्दन दबा दी, जिससे उसकी मौत हो गई, फिर उसके शरीर को नदी के बालू में ढंक दिया और उसके बगल में वह थैला भी बालू में गाड़ दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।