Move to Jagran APP

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन ने चलाया जन जागरूकता अभियान

संवाद सूत्र डोमचांच (कोडरमा) कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने टीकाकरण कर

By JagranEdited By: Updated: Sun, 09 May 2021 07:50 PM (IST)
Hero Image
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन ने चलाया जन जागरूकता अभियान

संवाद सूत्र, डोमचांच (कोडरमा): कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने, टीकाकरण करवाने, कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना की जांच करवाने , मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने आदि विषयों पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन (केएससीएफ) द्वारा कोडरमा जिले डोमचांच ब्लॉक के विभिन्न गांवों में आज भी जन जागरूकता के कार्यक्रम चलाए गए। इस अभियान के तहत शनिवार को बंगाखलार और ढाब ग्राम पंचायतों के विभिन्न बाल मित्र गांवों में लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही इन पंचायतों में केएससीएफ द्वारा, मरीजों के ऑक्सीजन लेवल , बुखार मापने के उपकरण ''''ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर , मास्क व सेनिटाइजर का सेट भी उपलब्ध करवाया गया।

इस अवसर पर ढाब पंचायत की मुखिया सुशीला देवी ने कहा कि इससे मरीजों की देखभाल करने में मदद मिल सकेगी । थर्मामीटर, और आक्सीमीटर को पंचायत भवन या केएससीएफ सूचना केंद्र में रखा जाएगा , जिससे कि इसका लाभ हर जरूरतमन्द व्यक्ति को मिल सके। बंगाखलार पंचायत के मुखिया बिस्नी देवी ने कहा कि टीकाकरण को लेकर लोगों में अज्ञात भय है, लेकिन केएससीएफ, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक प्रयासों से जागरूकता बढ़ी है और अब भय कम हो रहा है। कोरोना के जांच व टीकाकरण में भी तेजी आयी है। जागरूकता अभियान का नेतृत्व कर रहे केएससीएफ के सहायक परियोजना अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि विभिन्न बाल मित्र गांवों में सक्रिय कार्यकर्ताओं, व्हाट्सएप ग्रुपों व सोशल मीडिया के माध्यमों से कोरोना से बचाव के लिए लोगो को जागरूक कर रहे हैं। मुखिया लोगो से अपील कर रहे हैं की बाहर से आने वालों के लिए गांव में कोरेंटाईन सेंटर भी बनाएं। सर्दी , जुखाम, बुखार जैसे लक्षणों के मामले में घबराए नहीं, बल्कि कोरोना जांच करवाएं। केएससीएफ कार्यकर्ता शशिकांत कुशवाहा ने लोगो को ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर के उपयोग करने के तरीके समझाएं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।