बिना प्रचार-प्रसार के लगा जनता दरबार, निर्तमान वार्ड पार्षद ने जताई नाराजगी
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत झुमरी तिलैया नगर
संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड नंबर 18 में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। वैसे तो यह आयोजन वार्ड नंबर 18 के लिए था कितु इसे वार्ड नंबर 24 में आयोजित किया गया। इसके साथ ही बिना प्रचार-प्रसार और जानकारी के जनता दरबार लगने से वार्ड 18 की जनता ज्यादा संख्या में नहीं पहुंच पाई। इस बात से नाराज वार्ड 18 के निवर्तमान पार्षद अनुराग सिंह जनता दरबार से लौट आए। उनका कहना था कि यह जनता दरबार वार्ड नंबर अट्ठारह के लिए था, कितु इसे 24 में लगा दिया गया। हालाकि ईओ विनीत कुमार के द्वारा उन्हें उनके वार्ड में शीघ्र जनता दरबार लगाने की बात कही। इस संबंध में नगर परिषद के सिटी मैनेजर प्रशांत भारती ने बताया कि जनता दरबार में एसडीओ मनीष कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार पहुंचे थे। उन्होंने जनता दरबार में पहुंच कर अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेने की बात कही। साथ ही जनता दरबार में आए आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने की बात भी कही। सिटी मैनेजर प्रशांत भारती के अनुसार इस जनता दरबार में नया राशन कार्ड बनाने के लिए 36 आवेदन जमा किए गए। जबकि वृद्धा पेंशन से संबंधित 12 लोगों ने आवेदन दिया। इस मौके पर सीआरपी आशा देवी, सिटी मैनेजर प्रशांत भारती, वार्ड पार्षद अनुराग सिंह, अरुण चंद्रवंशी समेत अन्य लोग मौजूद थे।