पूर्व विधायक समेत 12 लोगों ने किया आत्मसमर्पण, भेजे गए जेल
बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला यादव व 12 नामजद अभियुक्तों ने चंदवारा थाना के 2016 में हुए दो पुराने केस में बुधवार को कोडरमा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिये। इस दौरान पूर्व विधायक अकेला यादव ने प्रेस बल्ब कोडरमा में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तीन वर्ष पुराने कांड संख्या 72/16 एवं 74/16 में अपने साथ 12 अन्य नामजद अभियुक्तों के साथ न्यायलय में आत्मसमर्पण कर रहा हूँ।
संवाद सहयोगी, कोडरमा: बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला व 12 नामजद अभियुक्तों ने चंदवारा थाना क्षेत्र में वर्ष 2016 में हुए सांप्रदायिक विवाद मामले में बुधवार को कोडरमा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इस घटना में पूर्व विधायक सहित अन्य लोगों के साथ नामजद अभियुक्त बनाया गया था। पूरे लाव लश्कर के साथ पूर्व विधायक न्यायालय पहुंचे। इसके पूर्व उन्होंने कोडरमा में प्रेस वार्ता कर कहा कि न्यायालय का सम्मान करते हुए वारंट निर्गत के पहले तीन वर्ष पुराने कांड संख्या 72/16 एवं 74/16 में अपने साथ 12 अन्य नामजद अभियुक्तों के साथ न्यायालय में आत्मसमर्पण कर रहे हैं। कहा कि राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते अत्याचार के खिलाफ लड़ाई में अगर जेल जाना पड़ रहा है तो वे कभी पीछे नहीं हटेंगे। पूर्व विधायक अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बड़े ही अलग अंदाज में रैली की शक्ल में कोडरमा पहुंचे। पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला समेत बीससूत्री अध्यक्ष अज्जू सिंह, अरुण सिंह, अशोक सिंह, बबलू यादव, कुलदीप सोनार, भरत मोदी, घनश्याम मोदी, रामप्रसाद सोनार, द्वारिका प्रसाद राणा, अनिल सोनार के विरुद्ध चंदवारा थाना में कांड संख्या 72/16 एवं कांड संख्या 74/16 में पूर्व विधायक समेत लगभग 30 लोगों के विरुद्ध सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का आरोप है। तत्कालीन हेडक्वार्टर डीएसपी कर्मपाल उरांव व अंचलाधिकारी नंदकुमार राम के द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था। बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला यादव के साथ कोडरमा न्यायलय में आत्मसमर्पण करने वालों में काली यादव, त्रिभुवन मोदी, रामप्रकाश स्वर्णकार, संतोष स्वर्णकार, दिलीप राणा, प्रमोद वर्मा, रंजीत सोनी, धीरज सोनी, दीपक सोनी, संदीप सोनी व महेंद्र सोनी के नाम शामिल हैं।