सुप्रीम कोर्ट में लिया Arvind Kejriwal का नाम और मिल गई राहत, अब Lalu Yadav भी लेंगे चैन की सांस
सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी राजद प्रत्याशी सुभाष यादव को जमानत दे दी है। यादव ने अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान मिली जमानत का उदाहरण देते हुए राहत की मांग की थी। ईडी ने इस पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद कोर्ट ने शुक्रवार को ईडी से जवाब मांगा था। तीन जजों की बेंच ने शुक्रवार को सुभाष यादव को जमानत दे दी।
जागरण संवाददाता, कोडरमा। कोडरमा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी राजद प्रत्याशी सुभाष यादव (RJD Candidate Subhash Yadav) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत मिल गई है।
गुरुवार को उन्होंने मामले में राहत की मांग करते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लोकसभा चुनाव के दौरान मिली जमानत का उदाहरण दिया था। ईडी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी।
कोडरमा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव का फाइल फोटो।इस पर कोर्ट ने शुक्रवार को ईडी से जवाब मांगा था। शुक्रवार को तीन जजों की बेंच ने इस मामले में सुभाष को जमानत दे दी। बता दें कि सुभाष यादव राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। सुभाष यादव की जमानत के बाद लालू यादव की चैन की सांस ले पाएंगे।
इससे पहले, 24 अक्टूबर को पटना हाईकोर्ट ने बालू कारोबारी सुभाष प्रसाद यादव को कोडरमा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने की अनुमति देने वाले अपने पूर्व आदेश को वापस ले लिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।