Move to Jagran APP

कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का निरीक्षण 24 को

पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के जीएम ललितचंद त्रिवेदी 24 जनवरी को कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। इस मद्देनजर कोडरमा समेत खंड में पड़नेवाले सभी स्टेशनों को दूल्हन की तरह सजाया रहा है। इसके अलावा धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों का कोडरमा स्टेशन समेत हजारीबाग टाउन एवं स्टेशन का निरीक्षण मंगलवार को किया गया।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 21 Jan 2020 08:06 PM (IST)
कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का निरीक्षण 24 को
कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का निरीक्षण 24 को

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के जीएम ललितचंद त्रिवेदी 24 जनवरी को कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। इस मद्देनजर कोडरमा समेत खंड में पड़नेवाले सभी स्टेशनों को दूल्हन की तरह सजाया रहा है। इसके अलावा धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने कोडरमा स्टेशन समेत हजारीबाग टाउन एवं स्टेशन का निरीक्षण मंगलवार को किया। इसमें धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम आशीष कुमार झा, बीके सिंह, वरीय वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार पांडेय, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद ने निरीक्षण किया और कई दिशा-निर्देश भी दिये। वहीं दूसरी ओर पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार एवं धनबाद के पीआरओ पीके मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि 24 जनवरी को जीएम कोडरमा लगभग संध्या 5.15 बजे पहुंचेंगे और 5.30 बजे कोडरमा में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे। वहीं रिटायरिग रूम एवं कोडरमा स्टेशन परिसर में बने 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के लिए लगाए गए खंभे का भी उद्घाटन करेंगे। इधर, जीएम के आगमन को लेकर कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रंग-रोगन का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है और स्टेशन में लाइटिग एवं नये मार्बल-टाइल्स लगाये जा रहे हैं। जीएम के कोडरमा आगमन को लेकर क्षेत्रवासियों को कई उम्मीदें हैं। इसमें खासकर कोडरमा स्टेशन से होकर गुजरनेवाली लगभग आधा दर्जन ट्रेनों के ठहराव जिसमें कोलकाता-राजधानी भी शामिल है। वहीं हजारीबाग टाउन स्टेशन से पटना के लिए सीधी ट्रेन, धनबाद से दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन की घोषणा एवं कोडरमा-मधुपुर, कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड पर चलनेवाली पैसेंजर ट्रेन प्रारंपरिक बोगियों को बदलकर इस खंड पर डेमो ट्रेन चलाने की मांग शामिल है। इधर, धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि जीएम के आगमन पर धनबाद रेल मंडल अंतर्गत पड़ने वाले लेबल क्रासिग गेट, मेजर ब्रिज समेत कई स्थितियों जायजा लिया जाएगा। इस दौरान वे कई कर्मियों को अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत भी करेंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को धनबाद रेलखंड के भुरकुंडा-पतरातू में बने डबलिग लाइन का पूर्वी सर्कल के सीआरएस मो. लतिफ खान निरीक्षण करेंगे।