Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मारवाड़ी युवा मंच ने स्टेशन को सौंपा व्हीलचेयर

सामाजिक दायित्व के तहत मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा के द्वारा मंगलवार को कोडरमा स्टेशन के सीटीआई एसके वर्णवाल एवं प्रभारी स्टेशन प्रबंधक राजेश कुमार को व्हील चेयर मुहैया कराया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष रीतेश दुग्गड़ ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच यात्रियों की सुविधाओं खासकर वैसे लोग जो सीढ़ी का उपयोग नहीं कर सकते एवं दिव्यांग को इस व्हील चेयर से लाभ मिलेगा।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 03 Oct 2018 07:58 PM (IST)
Hero Image
मारवाड़ी युवा मंच ने स्टेशन को सौंपा व्हीलचेयर

झुमरीतिलैया (कोडरमा): सामाजिक दायित्व के तहत मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा की ओर से मंगलवार को कोडरमा स्टेशन के सीटीआइ एसके वर्णवाल एवं प्रभारी स्टेशन प्रबंधक राजेश कुमार को व्हील चेयर मुहैया कराया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष रीतेश दुग्गड़ ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच यात्रियों की सुविधाओं खासकर वैसे लोग जो सीढ़ी का उपयोग नहीं कर सकते एवं दिव्यांग को इस व्हील चेयर से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय भावना से प्रेरित होकर मंच के द्वारा यह व्हील चेयर उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोग इसे स्टेशन प्रबंधक या ऑनड्यूटी स्टेशन प्रबंधक से प्राप्त कर सकते हैं। अध्यक्ष ने कहा कि कोडरमा स्टेशन पर मानव सेवा के तहत ही काली मंदिर के समीप एक स्थायी वाटरकूलर भी लगाया गया है। दुग्गड़ ने बताया कि दुर्गा पूजा के पूर्व कोडरमा व्यवहार न्यायालय परिसर में एक स्थायी अमृतधारा वाटरकूलर लगाया जाएगा। मौके पर पप्पू बजाज, संजय बजाज, मंच के संयोजक अर्जुन संघई, अर¨वद चौधरी, मुरली मोदी, धीरज जोशी, शैलेश दारूका, संदीप हिसारिया, संदीप संघई, रोहित खाटुवाला, प्रांतीय उपाध्यक्ष हिमांशु केडिया, आयूष पोद्दार, शुभम चौधरी, अमित बंसल, ¨चटू अग्रवाल, अजय शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें