Jharkhand News: KTPS में बने 'फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन सिस्टम' का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे PM मोदी, किया जाएगा सीधा प्रसारण
4 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडीलाबाद तेलंगाना से दामोदर वैली कॉपरेशन के झारखंड यूनिट कोडरमा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लगाए गए फ्लू गैस डिसल्फराजेशन सिस्टम की पहली यूनिट का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के मौके 20 फीट का एलईडी को लगाकर किया जाएगा और इसका सीधा प्रसारण उपस्थित अतिथिगण के अलावा केटीपीएस के अधिकारी कर्मी देखेंगे।
अरविंद चौधरी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। दामोदर वैली कॉपरेशन के झारखंड यूनिट कोडरमा थर्मल पावर प्रोजेक्ट (KTPS) में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लगाए गए फ्लू गैस डिसल्फराजेशन सिस्टम की पहली यूनिट का ऑनलाइन उद्घाटन 4 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ऑनलाइन अडीलाबाद, तेलंगाना से करेंगे।
इस दौरान केटीपीएस में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन के मौके 20 फीट का एलईडी को लगाया जाएगा और इसका सीधा प्रसारण उपस्थित अतिथिगण के अलावा केटीपीएस के अधिकारी कर्मी देखेंगे।
प्रधानमंत्री के उद्घाटन को लेकर केटीपीएस के अधिकारी व कर्मी जुट गये हैं। केटीपीएस के मुख्य अभियंता दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा को लेकर डीवीसी कृतसंकल्पित है। अपने चारों ओर पर्यावरण की सुरक्षा प्रदान करते हुए वातावरण को अनुकूल बनाए रखना प्राथमिकता है।
पहली यूनिट का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
उन्होंने बताया कि फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन सिस्टम की 2 यूनिट का निर्माण होना है। इसमें पहले यूनिट का शुभारंभ 4 मार्च को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। दूसरी यूनिट 3 माह में बनकर तैयार हो जाएगी।
ये भी पढे़ं- भाजपा ने झारखंड की 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, अर्जुन मुंडा समेत इन दिग्गजों को मिला टिकट
वर्तमान में केटीपीएस के निकलने वाली धुंआ का असर वर्तमान में 600 से 650 मिलीग्राम होता है और इसके चालू होने से 200 और उससे नीचे करने के लिए किया जा रहा है। आने वाले दिन इसे शून्य करने की प्रक्रिया भविष्य में अपनायी जाएगी। इसमें नयी चिमनी आब्जर्व बुस्ट सहित कई सामाग्रियां लगाई गई हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।