Jharkhand News: रेलवे का जीरो कार्बन उत्सर्जन मिशन पर फोकस, इन रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए Solar Panel
रेलवे बिजली का उत्पादन करने के लिए कार्बन उत्सर्जन मिशन को लेकर काम कर रही है। इस उद्देश्य को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने भी जीरो कार्बन उत्सर्जन मिशन का कार्य शुरू कर दिया है। ऐसे में धनबाद रेल मंडल के गझंडी हजारीबाग टाउन बरकाकाना पारसनाथ नगरउटारी सिंगरौली में 10-10 किलोवाट और गढ़वा रोड़ में 15 किलोवाट का बिजली उत्पादन सोलर पेनल के जरिए किया जा रहा है।
संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। पूर्व मध्य रेलवे जीरो कार्बन उत्सर्जन मिशन की दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर स्टेशनों, प्रशासनिक भवन में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं।
धनबाद रेल मंडल के गझंडी, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, पारसनाथ, नगरउटारी, सिंगरौली में 10-10 किलोवाट तथा गढ़वा रोड़ में 15 किलोवाट का बिजली उत्पादन हो रहा है।
साल 2025 तक पूरा होगा लक्ष्य
वित्तीय वर्ष 23- 24 में गझंडी सहित सात स्टेशनों पर सोलर पैनल के जरिये बिजली मिली। इससे 22 लाख 54 हजार 651 रुपये की बचत रेलवे को हुई।धनबाद रेल मंडल के 91 स्टेशन एवं 49 अन्य भवनों पर 3760 केडब्ल्यूएच क्षमता वाले सोलर लगाने का कार्य 31 मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सोलर ऊर्जा से बिजली खरीदने में व्यय कम करने से राजस्व की बचत हो रही है।
छह स्टेशनों पर लगेंगे सोलर प्लांट
स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध हो रहा है। धनबाद रेल मंडल के छह स्टेशनों पर 10 से 20 किलोवाट के सोलर प्लांट के लिए टेंडर हो चुका है।इसमें पतरातू, टोरी, रायखिलारी, कृष्णशिला एवं शक्ति नगर का कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। कोडरमा सहित धनबाद रेलमंडल के 91 स्टेशनों पर लगभग 20 करोड़ की लागत से 3760 केडब्ल्यूएच बिजली का उत्पादन का लक्ष्य है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।