Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कोडरमा-गिरिडीह वाया मधुपुर तक ट्रेन चलाने की मांग

कोडरमा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव से गुरुवार को कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी दिल्ली स्थित चेयरमैन कार्यालय में मिली। इस दौरान उन्होंने कोडरमा-गिरिडीह रेलखंड की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने चेयरमैन से पटना-हावड़ा ट्रेन वाया गिरिडीह में एक थर्ड एसी बोगी जोड़ने कोडरमा-गिरिडीह रेलखंड को वाया मधुपुर हावड़ा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की। मालूम हो कि कोडरमा से गिरिडीह 102 किलोमीटर रेलखंड 15 दिन पूर्व पूर्ण कर लिया गया और यह खंड मधुपुर से भी जुड़ गया।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 02 Aug 2019 06:43 AM (IST)
Hero Image
कोडरमा-गिरिडीह वाया मधुपुर तक ट्रेन चलाने की मांग

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव से गुरुवार को कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी दिल्ली स्थित चेयरमैन कार्यालय में मिलीं। इस दौरान उन्होंने कोडरमा-गिरिडीह रेलखंड की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने चेयरमैन से पटना-हावड़ा ट्रेन वाया गिरिडीह में एक थर्ड एसी बोगी जोड़ने, कोडरमा-गिरिडीह रेलखंड को वाया मधुपुर हावड़ा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की। मालूम हो कि कोडरमा से गिरिडीह 102 किलोमीटर रेलखंड 15 दिन पूर्व पूर्ण कर लिया गया और यह खंड मधुपुर से भी जुड़ गया। वर्तमान में कोडरमा से मधुपुर तक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन एक पाली में किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने बुधवार को शून्यकाल में लोकसभा में गिरिडीह-कोडरमा रेल लाइन जो चालू हुई है, इसमें कोडरमा के रास्ते नई ट्रेन सीधी सेवा रांची, हावड़ा, पटना और दिल्ली तक कराने पर भी जोर दिया।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें