शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत
संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) सेक्रेड हार्ट स्कूल में बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता
संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): सेक्रेड हार्ट स्कूल में बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय स्वतंत्रता दिवस था। इस पर बच्चों ने हिदी और अंग्रेजी में अपने विचार रखे। बच्चों ने अमर शहीदों के अधूरे सपनों को साकार करने के लिए युवाओं, महिलाओं और बच्चों को आगे आने की जरूरत बताई। प्रतियोगिता में खुशी कुमारी, माही राज, गौरव राज को प्रथम, अराध्या सिन्हा, पीयूष कुमार, आकांक्षा कुमारी को द्वितीय और साक्षी राज, माही राज, साक्षी राज, शीतल कुमारी को अपने-अपने वर्ग में तृतीय स्थान मिला। जबकि हिदी भाषण में गौरव राज, स्वाति कुमारी और निखिल राज को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला। इसमें लगभग 50 बच्चों ने हिस्सा लिया था। इस बारे में विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव प्रमोद कुमार और प्राचार्य नवीन कुमार ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता से बच्चों को अपने देश के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिलती है। उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिता को लगातार कराने की जरुरत बताई। आयोजन शिक्षक सुमिन साव, सुभय कुमार, रजनी बाला और मनोज कुमार पांडेय की देखरेख में हुई। आयोजन को सफल बनाने में किशोर कुणाल, राजन कुमार, प्रवीण कुमार, दीपक सर्राफ, सीमा जैन का योगदान रहा।