लाराबाद और हीरोडीह के बीच मालवाहक ट्रेन से सिल्ली गिरने से रेल यातायात बाधित, 3 घंटे बाद मिली राहत
हावड़ा नई दिल्ली ग्रैंड- कार्ड लाइन के धनबाद-गया रेलखंड अंतर्गत लाराबाद ब्लाक हाल्ट तथा हीरोडीह रेलवे स्टेशन के बीच सीरो फाटक के समीप रविवार को तड़के एक मालवाहक ट्रेन से रेलवे पटरी गिर जाने से लगभग ढाई घंटे तक इस रूट पर परिचालन बाधित रहा।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 26 Mar 2023 08:59 AM (IST)
संवाद सूत्र, जयनगर, कोडरमा: हावड़ा नई दिल्ली ग्रैंड- कार्ड लाइन के धनबाद-गया रेलखंड अंतर्गत लाराबाद ब्लाक हाल्ट तथा हीरोडीह रेलवे स्टेशन के बीच सीरो फाटक के समीप रविवार को तड़के एक मालवाहक ट्रेन से रेलवे पटरी गिर जाने से लगभग ढाई घंटे तक इस रूट पर परिचालन बाधित रहा। मालवाहक ट्रेन कोडरमा से रेलवे पटरी लोड कर लेकर धनबाद की ओर जा रही थी।
3 घंटे यातायात रहा बाधित
इसी दौरान सुबह लगभग 4 बजे कोडरमा से आठ किमी दूरी तय करने के बाद ट्रेन से पटरी गिरने लगी, जिससे रेल ट्रैक में जगह-जगह फंस गया। मालगाड़ी में लोड पटरी रेल ट्रैक में फंसने से डाउन लाइन में आवागमन लगभग 3 घंटे तक पूरी तरह बाधित रहा। गनीमत रहा कि घटना को भांपकर लोको पायलट ने धीरे-धीरे ट्रेन को रोक दिया।
डाउन लाइन को कराया गया क्लियर
इसके बाद इसकी सूचना धनबाद कंट्रोल को दी गई। वहीं धनबाद कंट्रोल से घटना की खबर मिलते ही आरपीएफ कोडरमा तथा रेलवे विभाग के तकनीकी कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पटरी को काट काटकर रेल ट्रैक से हटाया और डाउन लाइन को क्लियर कराया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।