Move to Jagran APP

रेस्टोरेंट में शराब पी... खाना खाया, पैसे मांगे तो उठा लिया खौफनाक कदम; पुलिस देख रह गई दंग

झारखंड के कोडरमा में एक रेस्टोरेंट में खूनी खेल देखने को मिला। जहां कुछ युवक पहले रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पी और खाना खाया। जब पैसे मांगे गए तो उस दौरान विवाद हो गया। इसके बाद वे लोग पहले बाहर चले गए फिर बाहर से रेस्टोरेंट में घुसकर दो लोगों को गोली मार दी जिससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

By Jagran News Edited By: Shashank Shekhar Updated: Mon, 24 Jun 2024 08:51 AM (IST)
Hero Image
रेस्टोरेंट में शराब पी... खाना खाया, पैसे मांगे तो उठा लिया खौफनाक कदम; पुलिस देख रह गई दंग (फोटो- जागरण)
जागरण संवाददाता, कोडरमा। कोडरमा के बागीटांड के पास शांति मोटल रेस्टोरेंट में शनिवार रात खाना खाने व शराब पीने के बाद बिल पेमेंट के दौरान रेस्टोरेंट संचालक और पांच युवकों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद युवक वहां से चले गए और बाद में आकर रेस्टोरेंट संचालक व उसके पार्टनर को गोली मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद आरोपित कार से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकेबंदी कर दी, जिससे आरोपित कार छोड़ जंगल की तरफ चले गए। वहीं, पुलिस ने रात में छापेमारी के बाद पांच युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने हमला करने वाले युवकों की कार बिहार झारखंड की सीमावर्ती क्षेत्र दिबोर से बरामद कर लिया है।

घटना के बाद लोगों ने किया सड़क जाम

 

घटना के विरोध में शनिवार देर रात आक्रोशित लोगों ने रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 20 को जाम किया, सड़क के बीचों बीच टायर जलाकर लोगों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया, जिसके कारण तकरीबन 2 घंटे तक एनएच पर परिचालन पूरी तरह से ठप रहा।

बाद में बड़ी संख्या में पुलिस वालों की मौजूदगी और आक्रोशित लोगों को समझाएं बुझाने जाने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और एनएच पर लगी जाम को हटाया गया।

घटनास्थल से बिहार की सीमा महज 22 किलोमीटर है, ऐसे में कोडरमा घाटी से सेट बागीटांड के आसपास होटल और रेस्टोरेंट के रूप में कई ढाबों का संचालन किया जाता है, जहां खाने पीने के साथ शराब भी परोसी जाती है।

हर शनिवार और रविवार को बिहार से आने वाले लोगों का इन होटलों में जमावड़ा लगा रहता है। इन होटल में लोग खाने-पीने के साथ शराब का सेवन करते हैं और फिर बिहार लौट जाते हैं।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि शनिवार रात भी पांच युवकों ने शांति मोटल में खाना खाया था और शराब भी पी थी। बिल चुकाने को लेकर होटल संचालक और उसके पार्टनर के साथ बकझक हुई और करीब दो घंटे के बाद उन युवकों ने आकर होटल संचालक राजन और उसके पार्टनर नसीम को सामने से गोली मार दी।

होटल के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पांच युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, पुलिस उनकी गिरफ्तारी कन्फर्म नहीं कर रही है।

ये भी पढ़ें- 

Jharkhand News : धमकी के बाद भी डॉक्टर को नहीं मिली सुरक्षा, IMA में भारी नाराजगी; कर दिया ये बड़ा एलान

Jharkhand Weather Today: झारखंड में बिगड़ने वाला है मौसम, भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी; पढ़ें ताजा अपडेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।