हैंडपंप में मांस धोने से मना किया तो ग्रामीण को पहनाई गई जूते-चप्पल की माला, ग्राम प्रधान सहित चार गिरफ्तार
लातेहार में आदिवासी ग्रामीण को जूते-चप्पल की माला पहनाकर घुमाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। महज 12 घंटे के अंदर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है इसमें ग्राम प्रधान नासीर अंसारी व उसका बेटा बाबर अंसारी भी शामिल है। उसकी गलती बस इतनी थी कि उसकी पत्नी ने घर के बाहर लगे चापाकल में मांस धोने से लोगों को मना किया था।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 13 Sep 2023 10:23 AM (IST)
जासं, हेरहंज (लातेहार)। झारखंड में लातेहार के हेरहंज थाना क्षेत्र में ग्रामीण को जूते-चप्पल का माला पहनाकर घुमाने के मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हेरहंज थाना में बरवाडीह अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी।
बेवजह मासूम को सुनाई गई एकतरफा सजा
बताया कि थाना क्षेत्र के केडू ग्राम में रविवार को ग्राम प्रधान नासीर अंसारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक की थी। इसके बाद आदिवासी युवक भिखारी गंझू को जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया था।
इसके पूर्व भिखारी को समाज की अवहेलना का आरोप लगाकर बहिष्कृत कर दिया गया था। समाज में पुन: शामिल करने के दंड स्वरूप उसे जूता-चप्पल की माला पहनाकर घुमाने का फरमान जारी किया गया था।
पीड़ित भिखारी गंझू
यह भी पढ़ें: जिस बीवी की खातिर दुबई कमाने गया शख्स, उसी ने साइबर ठग प्रेमी से मिलकर लूटा, ऊपर से लगा दिया दहेज का आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।