Move to Jagran APP

Jharkhand News: हेमंत सोरेन ने लातेहार को दिया 130 करोड़ का उपहार, बोले- बच्चियों की पढ़ाई से कोई समझौता नहीं

बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार पहुंचे। इस दौरान आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। इस बीच सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना हर वर्ग और हर तबके के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वहीं इस दौरान स्टूडेंट्स के पढ़ाई को लेकर भी कई बाते कही।

By Utkarsh Pandey Edited By: Shashank ShekharUpdated: Wed, 27 Dec 2023 07:14 PM (IST)
Hero Image
हेमंत सोरेन ने लातेहार को दिया 130 करोड़ का उपहार, बोले- बच्चियों की पढ़ाई से कोई समझौता नहीं
जागरण संवाददाता, लातेहार। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को लातेहार के कुंदरी गांव में 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। इस दौरान कहा कि हर वर्ग और तबके की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना बनाई गई है। यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के माध्यम से सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया जा रहा है।

किसानों-पशुपालकों और मजदूरों के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना और फूलो झानो जल संवर्धन योजना समेत अनेकों योजनाएं चल रही है। अब सरकार मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुकों को मिलने वाले पशुओं की बीमा भी कराएगी।

जल, जंगल और जमीन से आदिवासियों का रिश्ता पुराना- CM

उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन से आदिवासियों का रिश्ता काफी पुराना है, लेकिन उन्हें इस अधिकार से हमेशा वंचित करने का प्रयास होता रहा। हमारी सरकार ने अबुआ वीर दिशोम योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा दिया जा रहा है। हमारी सरकार आदिवासी और मूलवासियों के साथ हमेशा खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 130 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। कहा कि अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा रही है। हमारा प्रयास है कि झारखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा कर सकें। रोजगार के मोर्चे पर सरकार बेहद संवेदनशील है।

सरकारी और निजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर युवाओं को नौकरी दी जा रही है। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से रोजगार के इच्छुक युवाओं को आर्थिक मदद दे रही है। युवा अपने पैरों पर खड़ा हो सके, इसके लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है।

बच्चियों की पढ़ाई से कोई समझौता नहीं- मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की बच्चियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार कृतसंकल्पित हैं। किसी भी कीमत पर बच्चियों की पढ़ाई से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बच्चियां अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ें, इसके लिए सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना शुरू की गई है। अब इस योजना के तहत एक परिवार में जितनी भी बच्चियां होंगी, उसे इसका लाभ मिलेगा क्योंकि योजना का लाभ लेने के लिए एक परिवार से दो बच्चियों की बाध्यता को सरकार ने खत्म करने का निर्णय लिया है।

अब राज्य के आदिवासी, दलित अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार हो रहा है। हमारी सरकार इन विद्यार्थियों को विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए शतप्रतिशत स्कॉलरशिप दे रही है। दूसरी तरफ, गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यहां के जरूरतमंद विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ जैसे कोर्स करने के लिए मदद देने का काम कर रही है। इसके अलावा बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोले गए हैं।

तमाम सरकारी विद्यालयों को संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार करने के साथ यहां के रहने वाले विद्यार्थियों के लिए अनाज और रसोईया के साथ सुरक्षा की भी व्यवस्था सरकार करेगी।

ग्रामीणों ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत

उग्रवाद प्रभावित कुंदरी गांव में हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उतरते ही हाथ हिलाकर अभिवादन किया। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। आदिवासी परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। ग्रामीणों के स्वागत से मुख्यमंत्री भी काफी खुश दिखे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

ये भी पढ़ें: Tatkal Ticket पर दलालों का डाका! इस तरीके से रेलवे और आम लोगों को लगा रहे चूना, करतूत जान दंग रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें: Abua Awas Yojana का कब होगा वेरिफिकेशन? आ गया बड़ा अपडेट! यहां एक क्लिक में मिल जाएगी सारी जानकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।