चतरा लोकसभा सीट से I.N.D.I.A ने अब तक नहीं उतारा उम्मीदवार, हर कोई जानने को बेताब... कौन होगा प्रत्याशी?
भाजपा ने कालीचरण सिंह को चतरा लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है लेकिन अब आईएनडीआईए से कौन प्रत्याशी होगा यह जानने के लिए हर कोई बेचैन है। भाजपा को भी इस बात की प्रतीक्षा है कि आईएनडीआईए की तरफ से किसे मैदान में उतार जाएगा। भाजपा प्रत्याशी ने क्षेत्र में जनसंपर्क करना भी शुरू कर दिया है।
उत्कर्ष पाण्डेय, लातेहार। चतरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने कालीचरण सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अब आईएनडीआईए से कौन प्रत्याशी होगा, यह जानने के लिए हर कोई बेचैन है। भाजपा को भी इस बात की प्रतीक्षा है कि आईएनडीआईए किसे मैदान में उतार रहा है।
भाजपा प्रत्याशी ने क्षेत्र में जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है, लेकिन आईएनडीआईए के घटक दल समझ नहीं पा रहे कि किसके लिए प्रचार करें। उनमें ऊहापोह की स्थिति नजर आ रही है।
चुनाव पर पड़ेगा असर
आईएनडीआईए के घटक दल के नेता भी मान रहे कि प्रत्याशी की घोषणा में विलंब होने से चुनाव प्रचार पर असर पड़ेगा। उधर, भाजपा प्रत्याशी बने कालीचरण सिंह क्षेत्र में खुद को चतरा निवासी बताकर वोटरों को गोलबंद करने में जुट गए हैं।झारखंड विकास मोर्चा में लंबे समय तक बाबूलाल मरांडी के साथ काम करने के कारण चुनावी रणनीति तैयार करने में उन्हें सुविधा हो रही है। बहरहाल, कुछ दिनों पूर्व नीलम देवी की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की तस्वीर वायरल हुई थी।
ये कर चुके हैं गठबंधन से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त
इसके बाद अंदाजा लगाया गया कि वह आईएनडीआईए से प्रत्याशी हो सकती हैं। इसके अलावा राजद विधायक व मंत्री सत्यानंद भोक्ता के नाम की भी खूब चर्चा होती रही है। वैसे अभी तक दोनों नेताओं ने खुद के चुनाव लड़ने को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की है।वहीं, कांग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, पंकज तिवारी समेत कई लोग आईएनडीआईए से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं। इन नेताओं की रांची व दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की तस्वीरें भी लगातार वायरल होती रही हैं। अब देखना यह होगा कि आईएनडीआईए किसे प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार रही है।
ये भी पढ़ें-I.N.D.I.A Rally Jharkhand: 21 अप्रैल को रांची में 'इंडी गठबंधन' की महारैली, 28 दल मोदी सरकार के खिलाफ भरेंगे हुंकारHemant Soren: फ्रिज और टीवी के बिल ने बढ़ाई हेमंत सोरेन की टेंशन, ED ने जमीन घोटाले में सबूत के तौर पर किए इस्तेमाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।