Move to Jagran APP

Jharkhand Assembly Election: विधानसभा चुनाव से पहले लातेहार में बड़ा हादसा, CRPF जवान के सिर में लगी गोली

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग से पहले सुरक्षा में तैनात जवान हादसे का शिकार हो गयालातेहार के लाभर में तैनात सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव को एक्सीडेंटल फायरिंग में सिर पर गोली लग गई जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया। बाद में जवान को एयरलिफ्ट करके बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया।

By Divya Agnihotri Edited By: Divya Agnihotri Updated: Wed, 13 Nov 2024 01:40 PM (IST)
Hero Image
एक्सीडेंटल फायरिंग में CRPF जवान को लगी गोली
जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। झारखंड विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान को गोली लगी है। गोली लगने के बाद घायल जवान को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने जवान को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव लातेहार के लाभर में विधानसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी पर तैनात थे, जहां बुधवार की सुबह पिकेट में ही एक्सीडेंटल फायरिंग हुई। इसमें संतोष कुमार यादव को सिर में गोली लग गई। पिकेट में तैनात जवानों ने उसे इलाज के लिए तत्काल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और सीआरपीएफ के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जवान का हाल चाल पूछा। इसके बाद जवान को इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है।

जख्मी जवान संतोष कुमार यादव बिहार के रहने वाले हैं। पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर लाभर में सीआरपीएफ की तैनाती की गई थी, जिसमें संतोष कुमार भी शामिल थे। सुबह के समय अचानक एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना हुई, जिसमें सीआरपीएफ जवान को गोली लग गई. जवान को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है।

झारखंड में पहले चरण का चुनाव

झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए पलामू प्रमंडल में 150 से भी अधिक केंद्रीय रिजर्व बल के कंपनियों को तैनात किया गया है। सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार भी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए झारखंड पहुंचे थे, लेकिन हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल, उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें

Kalpana Soren: '...अब घर से भी निकालेंगे?', कल्पना सोरेन को आया गुस्सा; जेपी नड्डा को दिया तीखा जवाब

Hemant Soren: 'मैं इनके गले में...', हिमंत पर भड़के हेमंत सोरेन; पप्पू यादव ने कहा- असम के CM भ्रष्टाचार के जनक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।