Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सीनियर डीईएन ने लिया टोरी स्टेशन का जायजा

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) धनबाद रेलमंडल के सीनियर डीईएन हंसराज मीना ने टोरी स्टेशन

By JagranEdited By: Updated: Thu, 04 Feb 2021 06:35 PM (IST)
Hero Image
सीनियर डीईएन ने लिया टोरी स्टेशन का जायजा

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : धनबाद रेलमंडल के सीनियर डीईएन हंसराज मीना ने टोरी स्टेशन परिसर के समीप निर्मित हो रहे ट्रेग मेंटेनर भवन, रेल बाउंड्री, आरपीएफ बैरक समेत अन्य का निरीक्षण किया। मीना ने स्टेशन के उत्तर-पश्चिमी एरिया से शुक्रबाजार जानेवाले रास्ते को बंद करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान डीईएन हरैया स्थित ठाकुरबाड़ी और दुर्गामंडप अलौदिया पहुंचे। बाउंड्री के छूटे होने का कारण जानना चाहा। दुर्गा पूजा समिति हरैया के सदस्यों से बातचीत की। बताया गया कि यहां ठाकुरबाड़ी और देवीमंडप के साथ धर्मशाला है। प्रतिमाएं स्थापित कर दुर्गापूजा मनाई जाती है। देवीमंडप और ठाकुरबाड़ी के पास श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए पहले की तरह रास्ता छोड़ने के साथ दुर्गा पूजा और धर्मशाला स्थल के सामने नट-बोल्ट सिस्टम से लोहे की जाली से फैनसिग करने की अपील की गई। बताया गया कि इसका लाभ यह होगा कि जब काम होगा तो फैनसिग को हटा लिया जाएगा। काम खत्म होने के बाद उसे यथास्थिति में लाया जाएगा। इससे रेल के साथ स्थानीय लोगों का काम भी हो जाएगा। टोरी स्टेशन मास्टर दिलीप पांडेय और उनके भाई शेषनाथ पांडेय ने भी डीईएन से रास्ते की मांग की। बताया कि पूर्व में डीआरएम द्वारा इसकी स्वीकृति मिल चुकी थी। मौके पर दिलीप पांडेय, आईओडब्ल्यू तिग्गा, गुड्डू पटवारी, सुबोध जायसवाल, रविकांत दुबे, कृष्णा साव, प्रदीप साव, शेषनाथ पांडेय, जगतपाल साव, अजय कुमार, राजु कुमार, विशुन समेत अन्य मौजूद थे।