झारखंड के लातेहार में बुजुर्ग की भूख से मौत! 3 माह से नहीं मिला राशन, 3 दिन से भूखा है परिवार
Old man dies of hunger. मृतक के परिजनों का कहना है कि राशन डीलर तीन माह से नेटवर्क का बहाना बनाकर राशन नहीं दे रहा था। मृतक के घर में तीन दिनों से चूल्हा नहीं जला था।
By Alok ShahiEdited By: Updated: Sat, 08 Jun 2019 06:40 AM (IST)
महुआडांड़ (लातेहार), जेएनएन। झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड के दुरुप पंचायत के लुरगुमी कला में बुधवार रात रामचरण मुंडा (65) की भूखजनित बीमारी से मौत हो गई। रामचरण मुंडा की पत्नी चमरी देवी ने कहा कि परिवार को तीन माह से राशन नहीं मिला है। तीन दिन से घर पर खाने का एक दाना भी नहीं था। पति भूखे थे, इस वजह से उनकी मौत हुई। गुरुवार को ग्रामीणों ने इसकी सूचना मनरेगा के सहायता केंद्र में दी।
Latehar: 65-yr-old Ramcharan Munda died allegedly from starvation y'day, because electronic machine used for biometric-based ration delivery wasn't working. His daughter says, "we haven't received ration since past 3 months. He hadn't eaten anything in past 4 days". #Jharkhand pic.twitter.com/m9pZbf8Cxc
— ANI (@ANI) June 7, 2019
सहायता केंद्र से पहुंची अफसाना ने रामचरण मुंडा के घर का हाल जाना और मामले की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दी। इसके बाद रामचरण मुंडा के परिजनों को 50 किलो अनाज और दाह संस्कार के लिए दो हजार रुपये फौरी मदद के तौर पर दिए गए। अफसाना ने बताया कि वह जब रामचरण मुंडा के घर पहुंचीं और जानकारी ली तो मालूम चला कि घर में अनाज का एक दाना भी नहीं था और तीन दिनों से घर में चूल्हा नहीं जला था। इस वजह से भूख जनित बीमारी से रामचरण की मौत हो गई। स्थानीय डीलर ने नेटवर्क का बहाना बनाकर तीन माह से राशन का वितरण भी नहीं किया है।
- सीओ ने फौरी मदद के तौर पर 50 किलो अनाज व दो हजार रुपये पीडि़त परिवार को दिए
- बीडीओ ने कहा, लू से हुई मौत, अनाज नहीं मिल रहा था तो इसकी कराएंगे जांच
सरकारी आदेश के अनुसार इस डीलर के कार्डधारियों का ऑनलाइन मशीन से राशन वितरण अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन यह क्षेत्र दुर्गम पहाड़ी इलाका होने के कारण मोबाइल नेटवर्क सही तरीकेसे काम नहीं करता है, इस कारण डीलर ने ऑनलाइन का बहाना बनाकर तीन माह राशन का वितरण नहीं किया है। पूरा परिवार एक एक दाने को मोहताज था। अंत में रामचरण मुंडा की मौत भूख हो गई। वहीं इस मामले में बीडीओ प्रीति किस्कू ने कहा कि रामचरण मुंडा की मौत लू लगने से हुई है। उसका इलाज छत्तीसगढ़ व महुआडांड में भी हुआ था। अगर अनाज नहीं मिल रहा था तो इसकी जांच कराई जाएगी।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।