PM Modi कल देश को 10 नए वंदे भारत की देंगे सौगात, झारखंड को भी मिलेगा 'स्पेशल गिफ्ट'
विकसित भारत विकसित रेल 2047 और प्रधानमंत्री द्वारा देश भर में रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं राष्ट्र को समर्पण को लेकर टोरी जंक्शन परिसर में चल रही तैयारियों के बीच प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय रेल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंर्तगत एक स्टेशन एक उत्पाद एवं 10 नए वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाना है।
संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार)। विकसित भारत विकसित रेल 2047 और प्रधानमंत्री द्वारा देश भर में रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं राष्ट्र को समर्पण को लेकर टोरी जंक्शन परिसर में चल रही तैयारियों के बीच प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता करते वरीय कर्षण अभियंता धनबाद ओम शंकर प्रसाद ने कहा कि भारतीय रेल के आधुनिकीकरण के तहत 85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं राष्ट्र को समर्पण तथा 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को किया जाना है।
10 नए वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया जाएगा
विकसित भारत विकसित रेल 2047 योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय रेल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंर्तगत एक स्टेशन एक उत्पाद एवं 10 नए वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाना है। धनबाद रेल मंडल के 16 छोटे-बड़े स्टेशन पर इसकी शुरुआत की जाएगी।बताया कि एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल पर उस क्षेत्र के विशेष उत्पाद को बेचने के लिए काफी कम दर पर रेलवे स्थान उपलब्ध करा रहा है। यह भी बताया कि इसे लेकर स्टेशन पर कविता, निबंध, चित्रकला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाना है।
एक स्टेशन, उत्पाद एक में डिजिटल रूप से जुड़ेंगे
12 मार्च को पूरे देश में चल रही एक स्टेशन, उत्पाद एक में डिजिटल रूप से जुड़ेंगे, जिसके तहत धनबाद रेल मंडल के प्रधानखंता, कतरासगढ, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, बरकाकाना, गोमिया, रांची रोड, सिंगरौली, गोमो, टोरी और रेणुकूट स्टेशन पर प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन ओएसओपी का उद्घाटन करेंगे।इसके अलावा सिंदरी, रामगढ़ और शक्ति नगर में भी गति शक्ति के कार्यों के टर्मिनल का तथा नवलशाही, राजहारा, सिंधावार और दिल्ली में गुड्स शेड के साथ पतरातू से सोननगर की तीसरी लाइन तथा रमना से सिंगरौली के बीच डब्लिंग लाइन का उद्घाटन भी शामिल है।मौके पर सूरज कुमार सिंह वरीय अनुभाग अभियंता, अर्जुन सिंह, टोरी एसएस रंजीत कुमार, वरीय अनुभाग दूरसंचार टोरी दिलीप उरांव, नीरज कुमार, धीरज कुमार समेत कई अन्य मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- 'वो केवल राजनीतिक चश्मे से...', अर्जुन मुंडा CAA-NRC पर बयानों से भड़के, ममता बनर्जी को सुना दी खरी-खोटी
Train News: रेलवे की एक और सौगात, झारखंड से अयोध्या के लिए अब डायरेक्ट ट्रेन; कल PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Train News: रेलवे की एक और सौगात, झारखंड से अयोध्या के लिए अब डायरेक्ट ट्रेन; कल PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी