Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे संपत्ति की चोरी करनेवाले तीन धराए

चंदवा बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर स्थित टोरी रेलवे स्टेशन में पदस्थापित आरपीएफ ने रे

By JagranEdited By: Updated: Sat, 08 Jun 2019 06:39 AM (IST)
Hero Image
रेलवे संपत्ति की चोरी करनेवाले तीन धराए

चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर स्थित टोरी रेलवे स्टेशन में पदस्थापित आरपीएफ ने रेलवे संपत्ति की चोरी करने वाले तीन चोरों को दबोच लिया हालांकि दो चोर उन्हें चकमा देने में सफल रहे। टोरी आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक कामेश्वर नाथ तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक निरंजन कुमार व गश्ती टीम ने मिली सूचना के आधार पर कारवाई करते सुनील मुंडा (पिता स्व. सुबेदार मुंडा, काली), मुकेश गंझू (पिता बाबूलाल गंझू, बैलगड़ा) और राजेश गंझू (पिता लक्ष्मण गंझू, पथराकुली) को उस वक्त गिरफ्तार किया जब ये लोग लाल रंग की पुरानी हीराहोंडा सुपर स्पेलेंडर (जेएच 08 ए 8311) पर रेलवे से चोरी की गई संपत्ति को लादकर निकलने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि बोरे को लोड करने में सहायता कर देवनारायण लोहरा (पिता स्व. सुगना लोहरा) व अजय लोहरा (पिता देवनारायण लोहरा) (दोनों काली) अंधेरे व जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों को औपचारिक कारवाई के पश्चात पोस्ट पर लाया गया और अग्रिम कारवाई के लिए जेआरएम/डीटीओ संबंधित कागजात के साथ अग्रसारित कर दिया गया। आरपीएफ इंचार्ज श्री तिवारी ने बताया कि धराए चोरों की निशानदेही पर बजरमरी गांव के लगभग एक किलोमीटर पूरब कच्चे रास्ते पर बनी पुलिया के दक्षिणी हिस्से में छिपाकर रखे रेल कांटेक्ट वायर के 57 टुकड़े, कैटनरी वायर के 61 टुकड़े इनकी निशानदेही पर बरामद किए गए। थ्री आरपी (यूपी) एक्ट (कांड संख्या 03/19) दिनांक 29 मई 2019 के मामले में कारवाई करते उक्त चोरों का दबोचा गया। आरपीएफ ने स्पष्ट कहा कि रेल संपति को नुकसान पहुंचाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर