लातेहार में लगातार दूसरे दिन उग्रवादियों से दो बार मुठभेड़
जेएनएन लातेहार बालूमाथ के तेतरियाखाड़ कोलियरी में शुक्रवार की रात सुजीत सिन्हा गिरोह के
By JagranEdited By: Updated: Sat, 19 Dec 2020 07:39 PM (IST)
जेएनएन, लातेहार : बालूमाथ के तेतरियाखाड़ कोलियरी में शुक्रवार की रात सुजीत सिन्हा गिरोह के तांडव के बाद शनिवार को उग्रवादियों ने धमक दिखाई। शनिवार को दो बार टीपीसी व जेजेएमपी उग्रवादियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। हालांकि मुठभेड़ में किसी के मारे जाने या घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने एसएलआर व एके 47 जैसे घातक हथियार बरामद किए हैं।
शनिवार की सुबह करीब नौ बजे लातेहार सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ स्थित सलैया जंगल में झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को गुप्ता सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के दस्ता सलैया जंगल में घूम रहा है। इसी आलोक में छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस को देखते ही जेजेएमपी के सशस्त्र दस्ते ने फायरिग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी दोनों ओर से करीब एक घंटे गोलीबारी हुई। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग निकले। पुलिस जंगल में सर्च अभियान चला रही है। इस घटना के एक घंटे के बाद ही चंदवा थाना क्षेत्र के लटदाग बस्ती के निकट रामपुर (सेरक) पहाड़ से सटे जंगल में टीपीसी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। लातेहार पुलिस को सूचना मिली कि टीपीसी उग्रवादियों का दस्ता रामपुर-सेरक में भ्रमणशील है। दस्ते को घेरने के लिए सीआरपीएफ ई 133 बटालियन और स्थानीय पुलिस की टीम रामपुर जंगल मे पहुंची। पुलिस की भनक मिलते ही उग्रवादियों ने फायरिग शुरू कर दी। दोनों ओर से आधे घंटे तक गोलियां चली। इस बीच उग्रवादी जंगल का लाभ उठा भागने में सफल रहे। मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस ने एक एके 47, एक एसएलआर और भारी मात्रा में जिदा गोली, बैग, चार्जर समेत अन्य दैनिक उपयोगी समान बरामद किए गए हैं। ===============
बाक्स चार दिनों में यह दूसरा मौका है जब टीपीसी और पुलिस के बीच थाना क्षेत्र के लटदाग बस्ती से सटे रामपुर (सेरक) पहाड़ के जंगल में टीपीसी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। 16 दिसंबर को भी थाना क्षेत्र के निद्रा जंगल (सेरक) में टीपीसी और पुलिस की भुठभेड़ हुई थी। इस दौरान टीपीसी का सब जोनल कमांडर दीपक यादव (कसमार थाना, पांकी, पलामू) मारा गया था। उसके पास से भी पुलिस ने एक एके 47 बरामद किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।