Jharkhand: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी! JJMP के 4 उग्रवादी हथियार सहित चढ़े हत्थे, जाल बिछाकर किया गिरफ्तार
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के चार उग्रवादियों पुलिस के हत्थे चढ़े हैं और छिपादोहर पुलिस ने चारों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। रविवार को थाना क्षेत्र के बाघ टोला मोड़ के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाकर इन चारों उग्रवादी को गिरफ्तार किया। इसको लेकर बरवाडीह के डीएसपी वेंकटेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद इनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया।
जागरण संवाददाता, लातेहार। छिपादोहर पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के चार उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चारों की गिरफ्तारी रविवार की छिपादोहर थाना क्षेत्र के बाघ टोला मोड़ के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाकर की है।
गिरफ्तार उग्रवादियों में बितन लोहरा पिता जागेश्वर लोहरा (गनेशपुर छिपादोहर), लखन लोहरा पिता रूपन लोहरा (गनेशपुर, छिपादोहर ), गुड्डू उर्फ मछेन्द्र लोहरा पिता रामवृक्ष लोहरा ( गणेशपुर छिपादोहर ) व बीरेंद्र सिंह पिता महेश्वर सिंह (सेदुप, बरवाडीह) शामिल है।
डीएसपी ने दी जानकारी
इसकी जानकारी बरवाडीह डीएसपी वेंकटेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य किसी कारोबारी को धमका कर अपने हथियार बंद दस्ता सदस्य के साथ क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं में लगे स्थानीय संवेदकों से लेवी वसूलने आए हुए हैं।लेवी नहीं देने वाले पर फौजी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं। इसके बाद बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
गठित टीम ने बाघ टोला मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक उग्रवादी जंगल का फायदा उठाते हुए फरार हो गया है।
ये समान हुए बरामद
गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो देशी कट्टा, 7.62 एमएम का आठ जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।