Move to Jagran APP

Jharkhand Crime News: पुलिस ने आधी रात मारा छापा! 139 किलोग्राम गांजा किया बरामद, FIR की गई दर्ज

लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट गांव में शुक्रवार की आधी रात को पुलिस ने छापेमारी में एक घर की पार्किंग में खड़े एसयूवी वाहन 139 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजा तीन बोरे में भरकर रखा गया था। गांजे के अलावा 42 हजार 800 रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई है।

By Rakesh sinha Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sat, 22 Jun 2024 09:21 PM (IST)
Hero Image
सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट गांव में तौफीक अंसारी के कार से बरामद गांजा
संवाद सूत्र, सेन्हा (लोहरदगा)। लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट गांव में हाजी मोजाहिम अंसारी के पुत्र तौफीक अंसारी के घर में शुक्रवार की आधी रात को पुलिस ने छापा मारा।

जहां तौफीक के घर की पार्किंग में खड़ी एसयूवी वाहन संख्या डीएल8सीएसी-2826 से तीन बोरे में रखा हुआ 139 किलो गांजा बरामद किया गया है।

शनिवार को की गई थी छापेमारी

वहीं शनिवार को की गई छापेमारी में फॉरच्यूनर वाहन संख्या जेएच10एएन-3103 में पुलिस को एक पुलिस लिखा हुई नेम प्लेट मिली है। पुलिस ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में तौफिक के घर की भी तलाशी ली है।

हालांकि उसके घर से गांजा बरामद नहीं हुआ, परंतु पुलिस ने तौफीक के घर से 42 हजार 800 रुपया बरामद किया है। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

इन गाड़ियों को किया जब्त

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फॉरच्यूनर वाहन संख्या जेएच10एएन-3103, एसयूवी वाहन संख्या डीएल8सीएसी-2826, क्रेटा कार संख्या जेएच10बीएल-4458 एवं बोलेनो कार संख्या जेएच10बीडी-9999को जब्त किया है।

आरोपित फरार बताया जा रहा है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। एसपी हारिस बिन जमां को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद एसपी ने छापेमारी टीम का गठन किया।

एसपी ने मामले की सूचना उपायुक्त को दी

एसपी ने मामले की सूचना उपायुक्त को भी देते हुए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद सेन्हा बीडीओ संग्राम मुर्मू को दंडाधिकारी नियुक्त कर शुक्रवार की आधी रात को डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, सेन्हा थाना प्रभारी अजीत कुमार, पुअनि मनोज कुमार, अविनाश राम ने छापेमारी की। तौफीक के घर के पार्किंग में वाहन की जांच में एक वाहन से तीन बड़ा बोरा में गांजा बरामद किया गया।

पुलिस मामले की कर रही है जांच

वहीं शनिवार को फिर से दंडाधिकारी सीओ राकेश कुमार की उपस्थिति में पुलिस की टीम तौफीक के घर पहुंची थी। घर में कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने घर और कार की तलाशी ली तो नगद पैसे, कार आदि जब्त की गई।

पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि तौफिक गांजा की तस्करी करता है। इसके लिए उसने कई वाहन रखे हुए हैं। इन्हीं वाहनों के माध्यम से तस्करी की जाती है। इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां का कहना है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी। जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। इसकी जांच की जा रही है।

कुल 139 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी चल रही है। इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

Transformer Blast: चित्तरंजन रेल कारखाने में बड़ा हादसा! ट्रांसफार्मर हुआ ब्लास्ट, गर्म तेल की चपेट में आए 5 कर्मी

Jharkhand News: ACB ने की कार्रवाई! रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई अफसर और क्लर्क, जानिए पूरा मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।