लोहरदगा में आदिवासी नाबालिग संग दुष्कर्मियों ने की दरिंदगी, गंभीर हालत में अभी रिम्स में एडमिट
नाबालिग अपने चाचा के यहां शादी में गई हुई थी। वहीं दोनों आरोपित भी आए हुए थे जो बहला-फुसलाकर बच्ची को घर से 200 मीटर दूर खेत में ले गए और वहीं उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। युवकों ने उसके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 28 Apr 2023 01:01 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लोहरदगा। लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में एक आदिवासी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। सामूहिक दुष्कर्म की घटना से नाबालिग की स्थिति बेहद खराब हो गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उसे सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया गया।
रांची रिम्स में चल रहा नाबालिग का इलाज
सदर अस्पताल लोहरदगा में प्राथमिक उपचार के बाद नाबालिग की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां पर नाबालिग का इलाज चल रहा है। घटना में शामिल दो आरोपितों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना गुरुवार देर शाम की है।
घर से दूर ले जाकर नाबालिग संग किया दुष्कर्म
बताया जा रहा है कि कुडू थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग अपने चाचा के घर में विवाह समारोह में गई हुई थी, जहां पर आरोपित नसीम खान और मकसूद पवरिया भी पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों आरोपितों ने किसी प्रकार से नाबालिग को घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर खेत की ओर ले गए, जहां पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।पुलिस ने आरोपितों को धर दबोचा
दोनों आरोपितों ने वहशियाना तरीके से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, जिससे नाबालिग की स्थिति बेहद गंभीर हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपित फरार हो गए थे।इसी बीच किसी प्रकार से नाबालिग के घरवालों को मामले की जानकारी हुई और उन्होंने इसकी सूचना कुडू थाना पुलिस को दी। कुडू थाना पुलिस ने गुरुवार की रात ही ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए दोनों आरोपित नसीम खान और मकसूद पवरिया को गिरफ्तार कर लिया।
दुष्कर्मियों की करतूत से गांव में बिगड़ा माहौल
पुलिस पूरे मामले में जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना को लेकर गांव में माहौल भी खराब हो गया था। पीड़ित नाबालिग आदिवासी है, जबकि दोनों आरोपित दूसरे समुदाय के हैं, जिसे लेकर गांव में माहौल खराब हो गया था। हालांकि, कुडू पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ग्रामीणों को समझा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।