Move to Jagran APP

झारखंड की इस सीट पर थमा चुनावी शोर, अब प्रत्याशी कर रहे डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार; जीत के लिए लगा रहे एड़ी चोटी का जोर

शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन के नियमों के तहत चुनावी शोर थम गया और इसके बाद लाेकसभा चुनाव में उतरे सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं के घरों पर यानी डोर टू डोर दस्तक दे रहे हैं। चुनाव के अंतिम समय में प्रत्याशियों इस बात पर जोर दे रहे हैं कि कोई उनके वोट बैंक में सेंधमारी न कर सके।

By Rakesh sinha Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sun, 12 May 2024 05:02 PM (IST)
Hero Image
झारखंड में थम गया चुनावी शोर और प्रत्याशी कर रहे डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, लोहरदगा। लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन के नियमों के तहत चुनावी शोर शनिवार की शाम थम गया। इसके बाद लाेकसभा चुनाव में उतरे सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं के घरों पर दस्तक देने लगे हैं।

चुनाव के अंतिम समय में प्रत्याशियों द्वारा जीनके के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है। सबसे अधिक प्रत्याशी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि कोई उनके वोट बैंक में सेंधमारी न करें। इसके लिए प्रत्याशियों द्वारा एक-एक घर, समुदाय, वर्ग और परिवार को अच्छी तरह से टटोल रहे हैं।

लोगों ने ली चैन की सांस

चुनावी शोर थमने से मतदाता और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के लोग चैन की सांस ले रहे हैं। चुनाव प्रचार में लगे गाड़ी के लाउडस्पीकर से चुनावी प्रचार सुन-सुनकर लोग परेशान थे।

लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे 15 अलग-अलग प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने और मतदाताओं के दिमाग में अपना चुनाव चिन्ह डालने के लिए दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं।

15 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में

लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर चुनावी शोर थमने के बाद लोगों को इससे राहत मिली। इसके साथ ही मतदाताओं के दरवाजे पर प्रत्याशी दस्तक देने लगे हैं। चुनाव मैदान में उतरे सभी 15 प्रत्याशी डोर-टू-डोर प्रचार में जुटने के साथ जीत के लिए पूरा जोर लगा दिए हैं।

इधर चुनावी शोर थमने के बाद मतदाताओं के घर तक पहुंचे सभी प्रत्याशियों की बात वोटर सुन रहे हैं, परंतु उनकी खामोशी देखकर प्रत्याशियों के पसीने छूट रहे हैं।

ये भी पढे़ं-

'अमित शाह यहीं कैंप कर जाएं, फिर भी...', JMM का BJP पर तीखा हमला; अर्जुन मुंडा को लेकर कर दी भविष्यवाणी

चुनाव से पहले झारखंड में फिर हुआ 'खेला', इस दिग्गज नेता ने थामा BJP का दामन, बढ़ेगी कांग्रेस की मुश्किलें!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।