अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का काम करते हैं गुरु : झा
अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का काम करते हैं गुरु झा
By JagranEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2022 09:37 PM (IST)
अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का काम करते हैं गुरु : झा
जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र के ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में बुधवार को गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एसके झा ने गुरु का महत्व बताते हुए कहा कि गु का अर्थ अंधकार और रु का अर्थ प्रकाश होता है। अर्थात जो अंधकार से प्रकाश की ओर जो ले जाने का काम करता है, उसी को गुरु कहते हैं। मनुष्य का जीवन बिना गुरु के मार्गदर्शन का सफल नहीं हो सकता। यही कारण है कि आदि काल से गुरु का अत्यधिक सम्मान रहा है। यहां तक कि गुरु को भगवान की तरह पूज्यनीय बताया गया है। इसलिए यह आवश्यक है कि विद्यार्थी अपने जीवन में हर क्षण गुरु का सम्मान करें, उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करें और अपने जीवन को सफल बनाएं। कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा सभी गुरुओं को मंच पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया गया और उनका वंदन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।