Jharkhand News: प्रधानमंत्री आवास बना भी नहीं... कागज में दिखा दिया तैयार, बिना निर्माण ही पूरी राशि का हुआ भुगतान
प्रधानमंत्री आवास योजना में भी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं और अधूरी योजना को पूरा दिखाकर योजना से संबंधित रिकॉर्ड को बंद कर दिया है। जबकि जमीन पर योजना अभी भी अधूरी है। लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड में यह मामले सामने आए हैं। यहां योजना के आंकड़े में लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास शत-प्रतिशत पूर्ण है। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई है।
राजेश प्रसाद गुप्ता, भंडरा (लोहरदगा)। प्रधानमंत्री आवास योजना में भी गड़बड़ी सामने आ रही है। अधूरी योजना को पूरा दिखाकर योजना से संबंधित रिकॉर्ड को बंद कर दिया है। जबकि धरातल में योजना अभी भी अधूरी है। यह मामला लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड में सामने आया है।
प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई है। भंडरा प्रखंड के प्रधानमंत्री आवास योजना के आंकड़े में लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास शत-प्रतिशत पूर्ण है, परंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है।
भंडरा प्रखंड में कई लाभुकों ने महज तीन फीट ही आवास निर्माण कार्य कर अधूरा छोड़ दिया है। बावजूद उनको पूरी राशि देकर आवास निर्माण योजना को पूर्ण घोषित कर दिया है। ऐसा मामला भंडरा प्रखंड में एक नहीं, बल्कि अनगिनत है।
क्या है राशि भुगतान का नियम
नियम कहता है कि किसी भी लाभुक को प्रथम किश्त की राशि 40 हजार रुपये देने के बाद द्वितीय किश्त की राशि के लिए पंचायत जनसेवक व स्वयं सेवकों द्वारा जीपीएस कैमरा से लिंटल लेबल आवास योजना का फोटो खींचने के बाद 85 हजार की दूसरी किश्त की राशि भेजी जाती है।
जिसकी निगरानी प्रखंड समन्वयक को क्षेत्र भ्रमण कर करना होता है, परंतु भंडरा प्रखंड में महज तीन फीट भी ठीक से आवास निर्माण कार्य नहीं किया गया है और लाभुक को पूरी राशि का भुगतान कर योजना को पूर्ण बताया गया है।
भंडरा प्रखंड के उदरंगी व भंडरा पंचायत में कुछ ऐसे भी लाभुक हैं। जिनको पीएम आवास योजना मिला था, पर लाभुकों ने पीएम आवास की नींव भी नहीं रखी है और ना ही आवास बनाया है। इसके बावजूद उस लाभुक को पीएम आवास योजना की पूरी राशि भेज कर आवास पूर्ण बताया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।