Jharkhand: लोहरदगा में आधी रात को शुरू होता है कोयले का काला खेल, राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा रहे माफिया
लोहरदगा में कोयले का काला खेल खूब फल-फूल रहा है। अवैध कोयले के जरिए जिले के ईंट-भट्ठे संचालित हो रहे हैं। विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित बंगला ईंट भट्ठा में अवैध कोयला का इस्तेमाल किया जा रहा है।
By Vikram ChouhanEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 19 Mar 2023 11:51 PM (IST)
विक्रम चौहान, लोहरदगा: लोहरदगा में कोयले का काला खेल खूब फल-फूल रहा है। अवैध कोयले के जरिए जिले के ईंट-भट्ठे संचालित हो रहे हैं। विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित बंगला ईंट भट्ठा में अवैध कोयला का इस्तेमाल किया जा रहा है।
राजस्व को हो रहा भारी नुकसान
कोयला के इस अवैध कारोबार के कारण सरकार को राजस्व का काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। हालांकि लोहरदगा जिले के अलग-अलग थाना पुलिस की ओर से कोयले के अवैध कारोबार को लेकर हाल के समय में कार्रवाई की गई है। इसके बाद भी जिले में कोयले का खेल बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
आधी रात के बाद शुरू होता है कोयला का काला खेल
सूत्रों की मानें तो लोहरदगा जिले में कोयले का यह काला खेल आधी रात के बाद शुरु होता है। कोयला खलारी और चंदवा के जंगली रास्ते से हो कर न सिर्फ लोहरदगा, बल्कि रांची जिले के चान्हों के ईंट भट्ठा में भी पहुंच रहा है।पुलिस को चकमा देने के लिए की जाती है रेकी
पुलिस की टीम को चकमा देने के लिए पुलिस की रेकी की जाती है। पुलिस की टीम को देखते ही रेकी कर रहे लोग कोयला लदे वाहनों के चालक को सर्तक कर देते हैं। सूचना मिलते ही कोयला वाहनों को सुनसान स्थान या किसी पेट्रोल पंप, गैराज आदि में खड़ा कर दिया जाता है। जिससे यह आसानी से पुलिस की नजर में नहीं आते।
सीमावर्ती क्षेत्रों में हर दिन पहुंच रहे आधा दर्जन अवैध कोयला लदे वाहन
महत्वपूर्ण बात यह है कि पुलिस की टीम के गश्ती के बदलाव के समय जो समय अंतराल बचता है, उस समय में कोयला वाहनों को ले जाने की कोशिश होती है। सूत्रों की मानें तो लोहरदगा और रांची जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में हर दिन लगभग आधा दर्जन अवैध कोयला लदे वाहन पहुंच रहे हैं।पुलिस ने हाल के समय में कई वाहनों को पकड़ा
लोहरदगा जिले के अलग-अलग थाना पुलिस ने हाल के समय में कई कोयला लदे वाहनों को पकड़ा है। जिससे कोयला के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। लोहरदगा जिले के सदर थाना पुलिस ने विगत ढाई माह के दौरान तीन बड़े वाहनों को कोयला के अवैध कारोबार के मामले में जब्त किया है। जिसमें एक वाहन बगडू मोड़ के समीप, एक शंख पिकेट के समीप और एक वाहन लुकैया पथ में शाहदेव पेट्रोल पंप के समीप पकड़ा गया है।
वहीं कुडू थाना पुलिस ने चार ट्रैक्टर को कुडू-रांची पथ में हेंजला के समीप और लोहरदगा-रांची जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पकड़ा है। पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो ट्रैक्टर के माध्यम से वैसे कोयले को बेचा जा रहा है। जिसे छोटे कारोबारी साइकिल या मोटरसाइकिल के माध्यम से किसी एक स्थान पर जमा करा कर उसे बाद में ट्रैक्टर के माध्यम से ईंट भट्ठों तक पहुंचाने का काम करते हैं।वहीं बड़े वाहनों से सीधे कोयला के बड़े अवैध कारोबारी जुड़े हुए हैं। देखने वाली बात यह भी है कि खलारी या चंदवा के रास्ते कोयला के अवैध परिवहन के दौरान कई स्थानों पर चेकपोस्ट है, फिर भी आसानी से कोयला लदे वाहन कैसे पार कर जा रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।